-लो स्कोरिंग मैच में 31 रन से जीता एमजी

GORAKHPUR: अन्नू कनौजिया की शानदार बॉलिंग के सामने नीनाथापा एकेडमी की पूरी टीम धराशायी हो गई। एमजी क्रिकेट एकेडमी ने रोमांचक मैच में फ्क् रन से जीत दर्ज की। राजी देवी राणा ट्रस्ट और जीसीए की ओर से खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का थर्सडे को अहम मुकाबला एमजी क्रिकेट एकेडमी और नीनाथापा एकेडमी के बीच खेला गया। दोनों ही टीम से बॉलर्स का जलवा रहा।

बेकार गई मुकेश की मेहनत

अभयनंदन इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर थर्सडे को एमजी क्रिकेट एकेडमी और नीनाथापा एकेडमी के बीच मैच खेला गया। टॉस जीत कर एमजी क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग का फैसला लिया। मगर टीम की स्टार्टिग अच्छी नहीं रही। नीनाथापा की ओर से शानदार बॉलिंग करते हुए मुकेश ने भ् खिलाडि़यों को अपना शिकार बनाया। कृष्णमोहन ने तीन विकेट लिया। नीनाथापा की शानदार बॉलिंग के कारण एमजी एकेडमी की पूरी टीम ख्8 ओवर में 8फ् रन के मामूली स्कोर पर ढेर हो गई। टीम की ओर से सबसे अधिक जुबेद ने ख्म् रन और शशांक ने क्9 रन बनाए। जवाब में बैटिंग करने उतरी नीनाथापा की शुरुआत भी काफी खराब रही। टीम की ओर से सिर्फ तीन बैट्समैन ही दहाई का अंक छू सके। आनंद दूबे ने क्ख् रन, मुकेश यादव और उत्कर्ष ने क्0-क्0 रन बनाए। इससे पूरी टीम ख्ब् ओवर में भ्ख् रन के स्कोर पवेलियन लौट गई। एमजी क्रिकेट एकेडमी की ओर से शानदार बॉलिंग करते हुए अन्नू कनौजिया ने म् विकेट लिया। मैच के लास्ट में अन्नू कनौजिया और मुकेश यादव को ज्वाइंट रूप से मैन ऑफ द मैच का प्राइज दिया गया।

Posted By: Inextlive