पुलिस के पहुंचने के बाद कंट्रोल में आया छात्र

इविवि समेत कॉलेजेस में दो पालियों की परीक्षा में धरे गए पांच नकलची

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में चल रहे अंडर ग्रेजुएट एनुअल एग्जाम की परीक्षा में नकल करते पकड़े जाने पर एक छात्र फ्लाइंग स्कवॉड की टीम से भिड़ गया। टीम के मेम्बर्स से छात्र की तीखी नोकझोंक हुई। नकलची छात्र पकड़े जाने के बाद फार्म भरने से मना कर रहा था। इससे कुछ देर तक परीक्षा के दौरान अफरा तफरी मची रही। विवाद बढ़ने पर मौके पर पुलिस बुला ली गई। जिसके बाद छात्र को कंट्रोल में किया गया और उससे फार्म भरवाया गया। फ्राईडे को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी एवं डिग्री कॉलेजेस से पांच नकलची धरे गए।

हो हल्ले से बाकी छात्र सकते में

फ्राईडे को पहली पाली में बीए तृतीय वर्ष राजनीतिक विज्ञान द्वितीय पेपर की परीक्षा सम्पन्न हुई। दूसरी पाली में बीए प्रथम वर्ष हिंदी एवं उर्दू द्वितीय पेपर की परीक्षा हुई। परीक्षा के दौरान फ्लाइंग स्कवॉड की टीम इविवि के भूगोल विभाग में पहुंची थी। वहां बीए तृतीय वर्ष की परीक्षा में बैठा एक छात्र नकल सामग्री के साथ पकड़ा गया। टीम के मेम्बर्स ने उसकी सामग्री जब्त की तो वह उनसे कहासुनी करने लगा। बाद में उसने फार्म भरने से भी इंकार कर दिया। हो हल्ले से परीक्षा दे रहे छात्र भी सकते में आ गए। परीक्षा नियंत्रक प्रो। एचएस उपाध्याय ने बताया कि बाद में सारी कार्रवाई पूरी कर ली गई।

Posted By: Inextlive