कल से होगा इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एनुअल एग्जाम का आगाज.

- प्रॉब्लम साल्व करेगी कॉलेज की एग्जामिनेशन यूनिट

prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संघटक महाविद्यालयों की स्नातक वार्षिक परीक्षा 2019 की तैयारियां परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के स्तर पर पूरी कर ली गई हैं। परीक्षाएं 08 मार्च से शुरू होकर 11 मई तक संचालित की जाएंगी। परीक्षा का पूरा प्लान बुधवार को परीक्षा नियंत्रक प्रो। रमेन्द्र कुमार सिंह ने मीडिया से शेयर किया। उन्होंने बताया कि पीजी एंड लॉ की सेमेस्टर परीक्षाएं 15 अप्रैल से 15 मई के बीच सम्पन्न करवाई जाएंगी। प्रो। रमेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा के दौरान छात्रों की समस्याओं के हल के लिए प्रत्येक महाविद्यालय में एक परीक्षा अनुभाग का गठन किया गया है। इसी प्रकार विश्वविद्यालय में भी छात्रों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में एक ग्रीवांस रिड्रेसल सेल का गठन किया गया है।

परीक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण निर्देश

- स्नातक परीक्षा प्रथम पाली में प्रात: 07 से 10 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अपरान्ह 2:30 से 5:30 बजे तक होगी।

- कक्ष निरीक्षकों को भी एग्जाम हाल में सेल फोन इस्तेमाल की अनुमति नहीं

- छात्रों के लिए सेंटर पर मोबाइल फोन, पेजर, कैल्कुलेटर व इलेक्ट्रानिक डिवाइस प्रयोग करना प्रतिबन्धित रहेगा

- कक्ष निरीक्षक सिग्नेचर कराते समय सुनिश्चित करेंगे कि छात्र ने अपना रोल नंबर और इनरोलमेंट नंबर सही लिखा है

- साइंस व कॉमर्स के छात्रों को बी उत्तरपुस्तिका नहीं दी जाएगी।

- डिफेंस स्टडीज, स्टैटिक्स, मैथ, कम्प्यूटर साइंस, साइकोलॉजी, फोटोग्राफी तथा साइंस के छात्रों को भी केवल ए उत्तर पुस्तिका दी जाएगी।

- परीक्षा नियंत्रक/विशेषकार्याधिकारी द्वारा अधिकृत अध्यापक/अधिकारी एवं विजिटिंग फैकल्टी ही उड़नदस्ते के सदस्य होंगे।

- उड़न दस्ते के सदस्य को एग्जाम शुरू होने से 15 मिनट पहले पहुंचना अनिवार्य होगा

- फ्लाइंग स्क्वॉड की तीन टीमों में से एक यूनिवर्सिटी एवं दो सम्बद्ध कॉलेजेज में एग्जाम की चेकिंग करेगी

- छात्राओं की चेकिंग के लिए सेपरेट फ्लाइंग स्क्वॉड होगा

- प्रत्येक एफीलिएटेड कॉलेज के कम से कम एक अध्यापक उड़न दस्ते के सदस्य के रूप में सम्बद्ध रहेंगे

- कापी चेकिंग को ट्रांसपेरेंट बनाने के लिए 20 से 25 प्रतिशत उत्तर पुस्तिकाओं की रैंडम चेकिंग होगी

परीक्षार्थियों की संख्या

बीए प्रथम वर्ष- 10,822

बीए द्वितीय वर्ष- 7108

बीए तृतीय वर्ष- 6854

बीकॉम प्रथम वर्ष- 2710

बीकॉम द्वितीय वर्ष- 2097

बीकॉम तृतीय वर्ष- 2116

बीएससी प्रथम वर्ष- 3067

बीएससी द्वितीय वर्ष- 1516

बीएससी तृतीय वर्ष- 1358

बीएससी होम साइंस, बीएफए एंड बीपीए- 299

पीजी एंड लॉ- 14056

Posted By: Inextlive