- गुरुनानक खालसा ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज के एनुअल एग्जीबिशन में स्टूडेंट्स ने पेश किया सर्व धर्म विभाग का मॉडल

VARANASI: एक ऐसा दर जहां हिंदू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई सभी सिर झुकाएंगे। अपने ईश्वर को याद करेंगे। कुछ ऐसी ही सोच के साथ सर्व धर्म विभाग नाम का एक खूबसूरत मॉडल पेश किया स्टूडेंट्स ने। इस मॉडल को सबने खूब सराहा। ये मॉडल को गुरु नानक खालसा ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज की स्टूडेंट्स ने स्कूल में आयोजित एनुअल एग्जीबिशन में पेश किया।

हर सब्जेक्ट के मॉडल

एग्जीबिशन का इनॉगरेशन महिला महाविद्यालय बीएचयू की एक्स प्रिंसिपल प्रो। उषा किरण मेहरा, स्कूल के चेयरमैन सरदार जसबीर सिंह सब्बरवाल तथा मैनेजर सरदार करतार सिंह ने किया। एग्जीबिशन की खास बात ये थी कि इसमें साइंस, लैंग्वेज, होम साइंस, आर्ट एंड क्राफ्ट, मैथ, इकोनॉमिक्स, स्पो‌र्ट्स, गाइडिंग जैसे तमाम सब्जेक्ट्स के मॉडल देखने को मिले।

तारामंडल भी था खास

यहां बच्चों ने तारा मंडल का भी एक मॉडल लगाया था जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। इस पूरे प्रोग्राम का संचालन डॉ। मीना कुमार ने किया जबकि गेट्स का वेलकम और थैंक्स प्रिंसिपल जगजीत कौर ने किया।

Posted By: Inextlive