इलाहाबाद पब्लिक स्कूल एंड कालेज के वार्षिक खेलकूद में बच्चों ने दी मोहक प्रस्तुति

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: चौफटका स्थित इलाहाबाद पब्लिक स्कूल एंड कालेज में रविवार को वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर चीफ गेस्ट वाइस चांसलर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी प्रो। रतनलाल हांगलू, विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, चीफ प्राक्टर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी प्रो। राम सेवक दुबे, विद्यालय के चेयरमैन विजय नारायण पाण्डेय, मैनेजर मधु पाण्डेय, निदेशक राजीव मिश्रा, प्रिंसिपल अमिता मिश्रा समेत अन्य टीचर्स व पैरेंट्स मौजूद रहे।

दिखी अनुशासन की झलक

शुरुआत चीफ गेस्ट व अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इसके बाद क्लास नाइंथ से लेकर 12वीं तक के स्टूडेंट्स ने मार्च पास्ट किया। इस दौरान स्टूडेंट्स में अनुशासन और मैनेजमेंट का अनोखी झलक देखने को मिली। इस दौरान स्टूडेंट्स ने जिम्नास्टिक, योगा, पिरामिड, अखंड भारत, दिव्य कुंभ, भांगड़ा आदि की शानदार प्रस्तुति दी। दिव्य कुंभ का प्रस्तुतिकरण विशेष सराहनीय रहा, भांगड़ा की धूम की धुन पर सभी झूम उठे। दर्शकों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। खेलकूद के दौरान यलो हाउस विजेता व रेड हाउस उपविजेता रहा। प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों ने चीफ गेस्ट ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

Posted By: Inextlive