अनु मलिक पर मीटू के तहत कई आरोप लगे हैं। अनु इंडियन ऑयडल 10 को जज कर रहे थे। खबर है कि अब उन्हें शो छोड़ने के लिए कहा गया है।

 

features@inext.co.in   

KANPUR: सोना महापात्रा और श्वेता पंडित जैसी जान-मानी सिंगर्स की तरफ से लगाए गए सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप झेल रहे म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक पर कई और महिलाओं ने भी ऐसे ही संगीन आरोप लगाए हैं, जिनमें से एक उस रियलिटी सिंगिंग शो की फॉर्मर असिस्टेंट प्रोड्यूसर भी है जिसमें आजकल अनु जज बने नजर आ रहे हैं। इस शो में उनके साथ विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ भी जज हैं। इस कॉन्ट्रोवर्सी के बाद अब खबर आ रही है कि अनु को यह शो छोड़ने के लिए कह दिया गया है। 

'शो से ब्रेक ले रहा हूं' 

2004 से ही इस शो से जुड़े अनु ने संडे को जारी अपने एक स्टेटमेंट में कहा, 'मैं अपने काम पर फोकस नहीं कर पा रहा हूं इसलिए इस शो से ब्रेक ले रहा हूं। चैनल ने मुझे इसकी इजाजत दे दी है। शुक्रिया।' 

अब अनु नहीं होंगे शो का हिस्सा 

चैनल ने भी कन्फर्म किया है कि अब अनु जजिंग पैनल का हिस्सा नहीं होंगे। कुछ दिन पहले अनु ने खुद पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया था और जल्द लोगों के सामने सच्चाई लाने की बात कही थी। 

ये भी पढ़ें: अमेरिका में छुट्टियां मना रहीं कंगना, लौटते ही शुरू करेंगी ये काम

Posted By: Swati Pandey