मुख्य सचिव ने निर्देश दिये हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले आवासविहीन व कच्चे आवासों में निवास करने वाले परिवारों को आगामी 31 मार्च 2019 तक पक्का आवास उपलब्ध कराने की कवायद की जाए।

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : मुख्य सचिव डॉक्टर अनूप चंद्र पांडे ने निर्देश दिये हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले 11.71 लाख आवासविहीन व कच्चे आवासों में निवास करने वाले परिवारों को आगामी 31 मार्च, 2019 तक पक्का आवास उपलब्ध कराने की कवायद की जाए। कहा कि विगत दो नवंबर तक 10।87 लाख आवास ऐसे पात्र परिवारों को स्वीकृत कराये जा चुके हैं। अवशेष पात्र परिवारों को भी आवास उपलब्ध कराने के लिए काम में अधिक तेजी लायी जाये। विगत वित्तीय वर्ष 2017-18 में 7।71 लाख आवास पूर्ण कर आवास निर्माण में यूपी ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने की जो एक मिसाल कायम की है, उसको बरकरार रखने में कोई कसर न छोड़ी जाए।
नदियों का हो पुनरुद्धार
अनूप चंद्र पांडे ने कहा कि नदियों का पुनरुद्धार योजनान्तर्गत बरेली में अरिल नदी, चित्रकूट में मंदाकिनी नदी, मिर्जापुर में कर्णवती नदी, भदोही में वरुणा तथा मोरवा नदी एवं पीलीभीत में गोमती नदी पर पुनरुद्धार की कार्यवाही में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिये हैं। कहा कि उक्त नदियों के पुनरुद्धार के अंतर्गत कुल 374.53 किमी के सापेक्ष 86.86 किमी पर कार्य पूर्ण करते हुये 1431.28 लाख रुपये धनराशि व्यय अभी तक की जा चुकी है। वहीं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत वर्ष 2017-18 से अब तक 5259.48 किमी सड़क बनायी गई। योजना में पहली बार नई तकनीकों (वेस्ट प्लास्टिक, कोल्ड मिक्स, नैनो टेक्नोलॉजी, फ्लाई ऐश, सीसी ब्लाक) का प्रयोग कर 1741.60 किमी सड़कों के निर्माण प्रस्तावित किया गया है। नई तकनीकों का प्रयोग कर 1407.94 किमी सड़क का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है।

ऐसे टली राज्य कर्मचारियों की बड़ी हड़ताल, जानें बहाल होगी या नहीं पुरानी पेंशन

 

Posted By: Shweta Mishra