अनुपम खेर इन दिनों फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर को लेकर चर्चा में बने हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। अनुपम खेर ने यूट्यूब पर इस फिल्म का ट्रेलर सर्च में न मिलने की शिकायत ट्वीट के जरिए की है।


कानपुर। अभिनेता अनुपम खेर 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' फिल्म में पूर्व प्रधान मंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे हैं। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है। इसके बाद से फिल्म को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी लगातार बनी है। ऐसे में कल अनुपम खेर ने एक ट्वीट करते हुए यू ट्यूब पर इसका ट्रेलर सर्च में न दिखने की शिकायत की है। बहुत सारे मैसेज और कॉल आ रहे


अनुपम ने ट्वीट किया कि 'डिअर यूट्यूब, मुझे देश भर से लगातार बहुत सारे मैसेज और कॉल आ रहे हैं। अधिकांश लोग यूट्यूब पर टाइप कर रहे हैं द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का ट्रेलर, लेकिन उन्हें इसका ट्रेलर यूट्यूब सर्च में नहीं मिल रहा है। या तो यह 50वें नंबर पर मिल रहा है। अभी हम कल नंबर वन पर ट्रेंड कर रहे थे। ऐसे में प्लीज हमारी मदद करें। नए साल की शुभकामनाएं। मनमोहन सिंह के किरदार में अनुपम खेर

खबरों की मानें तो 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर'  फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होगी। पॉलिटिकल ड्रामा बेस्ड यह फिल्म में पूर्व प्रधान मंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह पर बनी है। अनुपम खेर इस फिल्म में मनमोहन सिंह के किरदार में हैं। वहीं जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बर्नेट सोनिया गांधी के रोल में, अहाना कुमरा प्रियंका गांधी के रोल में अर्जुन माथुर राहुल गांधी के रोल में और अक्षय खन्ना संजय बारू के रोल में दिखाई देंगे।

मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए अमेरिका पहुंचे ऋषि कपूर सड़क पर टहलते दिखे अनुपम खेर संग, कर रहे थे ये बात

Posted By: Shweta Mishra