अपने भाई आयुषमान खुराना के बाद अपारशक्ति खुराना ने भी एक्टिंग में एंट्री कर ली। धीरे-धीरे ही सही लेकिन वह लोगों के दिलों में जगह बनाते जा रहे हैं। ऐसे में क्या वह अपने भाई के लिए कॉम्पिटीशन साबित होंगे? इस पर खुलकर बात की अपारशक्ति ने...


feature@inext.co.inKANPUR: अपारशक्ति खुराना आमिर खान के साथ फिल्म 'दंगल' में काम कर चुके हैं। इसके बाद वह फिल्म स्त्री में नजर आए। न सिर्फ ये दोनों फिल्में जबरदस्त हिट हुईं बल्कि अपारशक्ति की परफॉर्मेंस को भी ऑडियंस और क्रिटिक्स दोनों ने ही पसंद किया। इसके बाद वह नजर आए फिल्म लुका छुपी में और इस फिल्म में भी उनकी कॉमिकल परफॉर्मेंस को एप्रिशिएट किया जा रहा है। कहा जा सकता है कि बेबी स्टेप्स लेकर ही सही लेकिन अपारशक्ति बॉलीवुड में अपनी एक अलग जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। अलग हैं हमारे रास्ते
इस यंग एक्टर के लिए बॉलीवुड में यूं तो कई लोग कॉम्पिटीशन में हैं और उनमें से एक हैं उनके भाई आयुषमान खुराना, जो इस वक्त अपनी बेहतरीन फिल्मों के जरिए अवॉड्स जीत रहे हैं। आयुषमान अपने टैलेंट से बॉलीवुड में ए-लिस्ट एक्टर्स में अपनी जगह बना चुके हैं। उनके साथ अपारशक्ति का कितना कॉम्पिटीशन होगा, जब इसे लेकर अपारशक्ति से सवाल किया गया तो उनका कहना था कि उन दोनों के बीच किसी कॉम्पिटीश्न का स्कोप ही नहीं है। अपारशक्ति कहते हैं, कॉम्पिटीशन जनरली उन दो लोगों के बीच होता है जो बराबरी पर होते हैं। हमारे केस में तो आयुषमान और मैं सिनेमा के अलग-अलग स्पेस का हिस्सा हैं। वह हमेशा से ही आगे-आगे दौडऩे वालों में से रहे हैं। उनकी फिल्में मेरी फिल्मों से अलग हैं और साथ ही हमारी ऑडियंस भी एक-दूसरे से अलग है। हम एक इंडस्ट्री में जरूर हैं लेकिन हमारे रास्ते अलग हैं। इसलिए यहां कॉम्पिटीशन का सवाल ही नहीं उठता। क्या करेंगे साथ में काम?जब एक ही फैमिली के कई लोग फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा होते हैं तो ये सवाल आता ही है कि वे लोग साथ में एक ही फिल्म में काम कब करेंगे। अपारशक्ति से जब भाई के साथ काम करने के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब था, आयुषमान एक ब्रिलियंट एक्टर हैं। वो बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं। हम दोनों सच में साथ काम करना चाहते हैं लेकिन हमें अभी तक ऐसी स्क्रिप्ट नहीं मिली है कि साथ काम कर सकें पर हम दोनों किसी स्पेशल फिल्म के लिए कोलैबोरेट करना चाहते हैं।टाइपकास्ट होने का डर


अपारशक्ति ने अभी तक जितनी भी फिल्में की हैं, उनमें वह ज्यादातर हीरो के बेस्ट फ्रेंड के रोल में ही नजर आए हैं। इसे लेकर जब उनसे टाइपकास्ट होने के डर के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था, मुझे इसका बिल्कुल भी डर नहीं है। मुझे लगता है कि हमारी फिल्मों में ऐसे कैरेक्टर्स की जरूरत है। कोई फिल्म सिर्फ सिंगल हीरो के बेसिस पर नहीं चलती। एक हिट फिल्म के लिए प्रॉपर टीम वर्क और कोऑर्डिनेशन की जरूरत होती है। अगर फिल्ममेकर्स को लगता है कि मैं ऐसे रोल्स के लिए केपेबल हूं तो इसमें टाइपकास्ट होने जैसी कोई बात नहीं। सब कुछ रेलिवेंट रोल्स और स्क्रिप्ट्स पर डिपेंड करता है। अपारशक्ति की अगली फिल्म होगी स्ट्रीट डांसर 3डी जिसमें वह वरुण धवन के साथ नजर आएंगे।आयुष्मान की इस अपकमिंग फिल्म पर लगे चोरी के आरोप, जानें क्या है पूरा मामलाभूमि पेडनेकर को बाॅलीवुड में पूरे हुए 4 साल, नौकरी से भगाई गईं फिर इस तरह मिली ये पहली फिल्म

Posted By: Vandana Sharma