PATNA: हर घर में बिजली सप्लाई और संपूर्ण विद्युतीकरण के लिए राज्य सरकार चालू वित्तीय वर्ष में ख्0 लाख एपीएल परिवारों को भी मुफ्त बिजली कनेक्शन देने जा रही है। मुख्यमंत्री विद्युत संबंध निश्चय योजना के तहत दो वर्षो में भ्0 लाख ग्रामीण एपीएल परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन देना है। इस पर क्897.भ्0 करोड़ की लागत आएगी। राज्य सरकार ने अगले दो वर्षो में सभी एपीएल एवं बीपीएल परिवारों के घरों तक बिजली कनेक्शन एवं मीटर पहुंचा देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। शुरुआत उन गांवों से होगी, जिन गांवों का विद्युतीकरण हो चुका है।

क्या होता था पहले

मालूम हो कि सूबे में एपीएल परिवारों को अभी तक फ्री बिजली कनेक्शन की सुविधा नहीं थी। आवश्यक शुल्क लेने के बाद ही उन्हें कनेक्शन दिया जा रहा था। नई व्यवस्था में सभी को नया कनेक्शन मिलेगा। चालू वित्तीय वर्ष में इस योजना पर 7भ्9 करोड़ रुपए खर्च होंगे। वर्ष ख्0क्7-क्8 में फ्0 लाख परिवारों को यह सुविधा मिलनी है। इस पर क्क्फ्भ्.भ्0 करोड़ रुपए खर्च होंगे। अभी राज्य में दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत बीपीएल परिवारों को फ्री बिजली कनेक्शन देने का काम चल रहा है। मुख्यमंत्री विद्युत संबंध निश्चय योजना उससे अलग है। गांवों में अभी भी कई ऐसे परिवार हैं, जिन्होंने बिजली कनेक्शन नहीं लिया है। सरकार का मानना है कि गांवों में अधिकतर परिवार बिना कनेक्शन के भी किसी न किसी रूप में बिजली की खपत करते हैं। ऐसे परिवारों के लिए ऊर्जा विभाग ने मुख्यमंत्री विद्युत संबंध निश्चय योजना शुरू की है। इस योजना में सरकार अपने संसाधनों के जरिए मीटर के साथ विद्युत कनेक्शन देगी।

Posted By: Inextlive