-सरकारी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर हर बच्चे को मिलेगी इलाज की सुविधा

-आरबीएसके एप के जरिए इलाज पर नजर रखेंगे अधिकारी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सरकारी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में अब हर बच्चे तक इलाज की सुविधा पहुंचेगी. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कल्याण योजना की निगरानी के लिए शासन ने मोबाइल एप जारी किया है. इसके तहत अब हर बच्चे का रिकार्ड ऑनलाइन दर्ज किया जाएगा. इसकी मॉनीटरिंग सीधे प्रशासन और शासन स्तर से की जाएगी, जिससे फर्जीवाड़ा रोका जा सके.

ऐसे रखी जाएगी नजर

-रिपोर्ट में फर्जी डिटेल्स फीड करने और गलत सूचना देने की शिकायतों के बाद शासन ने आरबीएसके एप लांच किया

-डीएम, सीएमओ, बीएसए, डीपीओ, सीएचसी इंचार्ज, एबीएसए, सीडीपीओ, आरबीसएके इंचार्ज समेत हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारी एप से जुड़े रहेंगे, कभी भी डिटेल आदि चेक कर सकते है.

-मैनुअल फीडिंग बंद होने से टीम को ग्राउंड वर्क करना होगा

-सभी टीमों को उपस्थिति एप पर ही दर्ज करानी होगी.

-आरबीएसके के डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ सभी बच्चों की रिपोर्ट ऑनलाइन तैयार करेंगे.

-फाइनल अपडेशन से पहले प्री और पोस्ट व्यू के जरिए गलती को सुधारा जा सकता है

फैक्ट फाइल

3557 डिस्ट्रिक्ट में कुल आंगनबाड़ी सेंटर्स की संख्या.

3600 डिस्ट्रिक्ट में कुल टारगेट किए जाने वाले स्कूलों की संख्या.

02 डॉक्टर, 01 स्टाफ नर्स और एक आप्टोमैटिशियन की होगी तैनाती.

04 डी यानी डिफिशिएंसी, डिसीज, डिफेक्ट और डिसएबिलिटी पर होगा फोकस

02 बार साल में आंगनबाड़ी में साल में चलेगा हेल्थ चेकिंग अभियान

01 बार ही स्कूलों में चलेगा अभियान

38 तरह की बीमारियों को किया जाएगा कवर

40 टीमें डिस्ट्रिक्ट के सभी ब्लाक में करेंगी कवर

02 टीमें प्रत्येक ब्लाक में बच्चों की हेल्थ की करेंगी जांच

18 साल की उम्र तक के बच्चों का होगा हेल्थ चेकअप

वर्जन

मई में एप लांच किया गया है. इसमें टीमें स्कूल या आंगनबाड़ी पहुंचकर वहां से सीधे एप के जरिए डिटेल अपलोड करेंगी. जिससे टीम के पहुंचने और वर्क करने की जानकारी हो सकेगी.

-डॉ. बीएनसी

नोडल इंचार्ज, आरबीएसके

Posted By: Vijay Pandey