-पीसीएस मुख्य परीक्षा-2018 टलवाने की मांग को लेकर अब तक तीन हजार प्रतियोगियों ने किया मेल

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: उप्र लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस मुख्य परीक्षा-2018 टलवाने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्र मुखर हो गए हैं. अब तक पूरे प्रदेश से तीन हजार छात्रों ने उप्र के सीएम योगी आदित्यनाथ को मेल आईडी cmup@nic.in पर अपना दर्द बयां किया है. इसमें पीसीएस-2017 का परिणाम अभी तक न घोषित करने, पीसीएस-जे-2018 का परिणाम न घोषित होना व समीक्षा अधिकारी-2016 के लंबित परिणाम जैसे बातों का हवाला दिया है. भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष कौशल सिंह के मुताबिक पीसीएस मुख्य परीक्षा-2018 टालने की मांग के संदर्भ में सीएम के ओएसडी से बातचीत की जा रही है. समय मिलते ही उनसे वार्ता करने के लिए छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल जाएगा.

वॉट्सअप गु्रप पर चलाया अभियान

मुख्य परीक्षा टलवाने को लेकर प्रतियोगी छात्रों द्वारा सोशल मीडिया पर अभियान चलाना शुरू किया है. आगे की रणनीति तय करने के लिए रविवार को छात्रों ने बैठक की. इसमें बताया गया कि मोर्चा अध्यक्ष कौशल सिंह व हर्षवर्धन पाठक की अगुवाई में प्रतियोगी छात्र अपने-अपने फेसबुक अकाउंट के साथ वॉट्सअप ग्रुप पर आंदोलन चलाया जा रहा है. परीक्षा टालने की मांग के संदर्भ में छात्रों ने प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या व स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह से भी वार्ता करने का निर्णय लिया है. साथ ही आमरण अनशन शुरू करने पर भी सहमति बनाई गई. बैठक में बृजेश सिंह, प्रवीण सिंह, अनिल उपाध्याय, संतोष चतुर्वेदी, अमित यादव, शेखर सिंह, सतीश कुमार सत्यम आदि मौजूद रहे.

Posted By: Vijay Pandey