FATEHPUR: पिछले दिनों जहानाबाद का अमन-चैन खराब करने की कोशिश हुई। हालांकि प्रशासन व पुलिस ने मामले में सामंजस्य स्थापित कर माहौल को खराब होने से बचा लिया। दो विधायकों की मौजूदगी में कस्बे के संभ्रात लोगों ने शांति बहाल रखने लिए आपसी भाईचारा बढ़ाने की अपील की।

कस्बे में शांति बहाल रखने के लिए बुलाई गई इस बैठक में लोगों ने कस्बे में कभी भी साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति न बनने की बातें सभी के सामने रखीं। कहा गया कि दंगाई किसी कौम के नहीं होते उनकी कोई जाति नहीं होती। सिर्फ माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया। सपा के जहानाबाद विधायक मदन गोपाल वर्मा, घाटमपुर विधायक इंद्रजीत कोरी, ने कहा प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करे, जो माहौल खराब कर रहे हैं। इस बैठक में बसपा के हाफिज अनवारुल हक, रफीक अहमद एडवोकेट, भाजपा के डा। बनवारी लाल गुप्त, पूर्व सैनिक अध्यक्ष रामकेश यादव, कामता प्रसाद कुशवाहा, शमशाद खां, राजेंद्र निगम, अलीम कुरैशी, गंगा राम निषाद, अनवर यादव, लक्ष्मण प्रसाद सर्राफ आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive