ऐपल ने तीन आइफोन्स के साथ वॉच सीरीज 4 भी लॉन्च किया है। पिछले साल भी एपल ने तीन फोन लॉन्च किए थे। इस बार आइफोन XSआइफोन XS Maxऔर आइफोन XR लॉन्च किया गया है। नए आइफोन की खासियत है कि यह डुअल सिम के साथ आ रहा है। हालांकि दूसरा सिम ई-सिम के तौर पर इस्तेमाल करना होगा। जानिए आईफोन की नई सीरीज के फीचर्स।

कानपुर। आइफोन XS एपल के आइफोन XS में 5.8 इंच ओलेड सुपर रेटिना एचडीआर स्क्रीन है, जिसका रिजॉल्यूशन 2436 x 1125 पिक्सल है। पिछले साल के आइफोन X की तरह ही इसमें भी नॉच डिस्प्ले है। फोन में लेटेस्ट ए12 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 7 नैनोमीटर चिप का इस्तेमाल हुआ है। प्रोसेसर में 6 कोर सीपीयू है। फोन में 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं यानी यूजर्स के पास वाइड-एंगल और टेलिफोटो लेंस का विकल्प होगा। कैमरे ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन से लैस हैं। इसमें 2 एक्स ऑप्टिकल जूम, नए डेप्थ कंट्रोल पोर्ट्रेट मोड फीचर भी मिलेंगे। फोन में सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/2.2 के साथ 7 मेगापिक्सल आरजीबी कैमरा है। यह आईपी68 रेटिंग के साथ आता है। फोन में इनबिल्ट स्टोरेज के तीन विकल्प होंगे- 64 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी।

आइफोन XS मैक्स
आइफोन XS मैक्स में 6.5 इंच का सुपर रेटिना ओलेड डिस्प्ले है। इसमें भी नॉच डिस्प्ले है। यह फोन ए12 बायोनिक प्रोसेसर पर रन करेगा। इसमें 7 नैनोमीटर चिप का इस्तेमाल हुआ है। आइफोन XS की तरह यह भी 12 मेगापिक्सल के वाइड-एंगल और टेलिफोटो लेंस के डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। कैमरे में डेप्थ कंट्रोल केसाथ पोर्ट्रेट बोकेह मोड, स्मार्ट एचडीआर और 2एक्स ऑप्टिकल जूम जैसे फीचर्स मिलेंगे। सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/2.2 के साथ 7 मेगापिक्सल आरजीबी कैमरा दिया गया है। यह आईपी 68 रेटिंग के साथ आता है। इसमें भी इनबिल्ट स्टोरेज के तीन विकल्प होंगे- 64 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी। यह फोन स्टील सिल्वर, गोल्ड और स्पेस ग्रे कलर में आता है।

आइफोन XR
इस साल लॉन्च हुए तीनों आइफोन्स में यह सबसे अफोर्डेबल है। इसमें एज-टु-एज 6.1 इंच एलसीडी लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेंसिटी 326 पीपीआइ है। इसमें भी नॉच डिस्प्ले है। फोन में ए12 बायोनिक चिप का इस्तेमाल हुआ है। यह भी आउट ऑफ बॉक्स आइओएस 12 पर चलेगा। इसमें 3डी टच सपोर्ट नहीं है। नया मॉडल हैप्टिक टच से लैस है। यह फोन 7000 सीरीज एरोस्पेस-ग्रेड एल्युमिनियम बिल्ड वाला है। इस फोन को आइपी67 रेटिंग मिली है। फोन के रियर पैनल पर 12 मेगापिक्सल का एक कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर एफ/1.8 है। रियर कैमरा क्वाड-एलईडी ट्रूटोन फ्लैश और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है। फ्रंट में एफ/2.2 अपर्चर वाला 7 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस कैमरे से यूजर पोर्ट्रेट मोड में बेहतर फोटो ले पाएंगे। स्मार्टफोन को 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबीस्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस फोन में एचडीआर डिस्प्ले नहीं है और पिक्सल डेंसिटी भी कम कर दी गई है। यानि आइफोन XS वैरिएंट्स की तुलना में डिस्प्ले कम बेहतर है। यह फोन छह रंगों में एल्युमिनियम फिनिश के साथ मिलेगा।

आइफोन की कीमत और उपलब्धता
भारत में आइफोन XS के 64 जीबी वैरिएंट की कीमत 99,900 रुपये से शुरू होती है। इस फोन के 256 जीबी वैरिएंट का दाम 1,14,900 रुपये है और 512 जीबी वैरिएंट को 1,34,900 रुपये में बेचा जाएगा। आइफोन XS मैक्स की कीमत 1,09,900 रुपये से शुरू होगी। मैक्स मॉडल के 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1,24,900 रुपये होगी। XS मैक्स का 512 जीबी स्टोरेज वैरिएंट 1,44,900 रुपये का है। भारत में ये दोनों ही फोन 28 सितंबर से उपलब्ध होंगे। भारत में आइफोन XR के 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंटकी कीमत 749 यूएस डॉलर (करीब 76,900 रुपये), 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 899 डॉलर (करीब 81,900 रुपये) और 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 899 डॉलर (करीब 91,900 रुपये) है। XR के लिए अगले महीने यानी 19 अक्टूबर से प्री-बुकिंग शुरू होगी और यह 26 अक्टूबर से बाजार में उपलब्ध हो जाएगा।

नए आइफोन्स से टच आइडी की हुई छुट्टी
नए आइफोन्स में ऐपल ने टच आइडी की छुट्टी कर दी है। तीनों ही वैरिएंट सेकंड जेनरेशन फेस आइडी के साथ आ रहे हैं यानी फोन यूजर के चेहरे से अनलॉक हो जाएगा। इसमें इंफ्रारेड टेक्नोलॉजी, प्रॉपराइट्री हार्डवेयर और अल्गोरिदम का इस्तेमाल होता है। आइफोन XS और आइफोन XS मैक्स को मिलिट्री ग्रेड मैटीरियल से बनाए गएहैं। ये आइपी 68 रेटिंग से लैस हैं। ये दोनों फोन स्टीरियो साउंड के साथ आते हैं।

एपल वॉच सीरीज 4
नई एपल वॉच सीरीज 4 में ईसीजी फीचर और ऑप्टिकल हार्ट सेंसर जैसे फीचर्स मिलेंगे। कंपनी ने नए वॉच की परफॉर्मेंस, डिजाइन और फंक्शनैलिटी में बदलाव किए हैं। इसमें एज-टु-एज डिस्प्ले है, जो पहले की वॉच के मुकाबले 30 परसेंट बड़ा है। सीरीज 3 के मुकाबले नई स्मार्टवॉच में 64 बिट वाले डुअल-कोर एस4 चिपसेट के साथ नए जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है। नए चिपसेट की वजह से स्मार्टवॉच की परफॉर्मेंस दो गुना तक तेज हो जाएगी। सीरीज 4 में नेक्सट-जेन एक्सेलेरोमीटर और जायरोस्कोप सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। यह वॉच 40एमएम और 44एमएम के दो वैरिएंट में आएगा। इसमें बिल्ट-इन फॉल डिटेक्शन मौजूद है, जो इमरजेंसी सर्विस एलर्ट करता है और एसओएस कॉन्टैक्ट को सूचित करता है। इतना ही नहीं, आपको लो हार्ट रेट होने पर यह वॉच नोटिफिकेशन भी भेजेगी और एट्रियल फाइब्रिलेशन और इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (ईसीजी) एलर्ट भी मुहैया कराएगी। यूजर चाहें, तो रिजल्ट को पीडीएफ फाइल में बदल सकतेहैं।

वाटरप्रूफ होगी नई स्मार्टवॉच
यह ब्लूटूथ वर्जन 5.0, वॉचओएस 5 के साथ आएगा। बड़ी डिस्प्ले होने की वजह से यूआइ को ऑप्टिमाइज किया गया है। वॉच में दी गई बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि यह 18 घंटे का बैकअप देगी। इसकी कीमत 399डॉलर (लगभग 28,700 रुपये) है। इस कीमत में आपको बिना सिम वाला मॉडल मिलेगा, जो केवल जीपीएस सपोर्ट के साथ आएगा। जीपीएस और सिम सपोर्ट वाले वैरिएंट की कीमत 499 डॉलर (लगभग 35,900 रुपये) है।

जीमेल के ये 5 नए फीचर जाने बिना तो ईमेल यूज करना है बेकार!

पीसी या लैपटॉप पर सालों पुरानी फाइलें खोजना नहीं होगा मुश्किल, अगर अपनाएंगे ये ट्रिक

हाथ से टाइपिंग करना भूल जाइए... बोलकर अपनी भाषा में कीजिए टाइप, ये ऐप्स दिल खुश कर देंगी

Posted By: Chandramohan Mishra