एप्प्ल आईवॉच इस साल के मोस्ट अवेटेड गैजेट्स में से एक है. इसका शेड्यूल अनवील होने से कुछ दिनों पहले ही कुछ और प्रोमिनेंट फीचर्स का खुलासा हुआ है. न्यूयार्क टाइम्स ने आईवाच के बारे में कुछ नई डिटेल्स दी हैं.

युनीक फ्लेक्सिबल स्क्रीन से लैस
न्यूयॉर्क टाइम्स के टेक पोर्टल 'ब्रेन चेन' के मुताबिक, आईवॉच युनीक फ्लेक्सिबल स्क्रीन से लैस होगी. इस रिपोर्ट से अब साबित हो गया कि आईवॉच को यूजर्स अपना कलाई में बांध सकेंगे. ये खुलासा इससे पहले भी कई मीडिया रिपोर्ट्स कर चुकी हैं. इसके अलावा आईवॉच एप्पल के मोबाइल पेमेंट मार्केट के साथ कंपैटेबल होगी. इससे आईवॉच यूजर्स चीजों के लिए पेमेंट भी कर सकेंगे.
बिना वायर के चार्जल होगी आईवॉच!
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि आईवॉच को बिना किसी के चार्ज किया जा सकेगा. इसमें एक बहुत छोटा सा सर्किट बोर्ड भी होगा. इसके अलावा आइवॉच में कई सेंसर भी लगे होंगे जिससे यह आपकी हेल्थ पर भी नजर रखेगी. एप्पल में काम करने वाले एक एंप्लाई ने बतायाकि कंपनी ने इन सेंसर्स पर काफी टाइम और पैसा खर्च किया है. जिससे कि यूजर्स की हर्टबीट, पल्स रेट और फुटस्टेप्स पर पैनी निगाह रखी जा सके. आईवॉच में ग्लास भी काफी अच्छी क्वालिटी का यूज किया जा रहा है. एप्पल ने आईवॉच के लिए सोलर चार्जिंग का भी एक्सपेरिमेंट किया था लेकिन अनफॉर्च्यननेटली वह फेल हो गया. आईवॉच को 2015 से पहले मार्केट में नहीं उतारा जाएगा, लेकिन यह एक इंतजार करने लायक गैजेट है.

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra