Apple फोन इस्‍तेमाल करने वालों के लिए एक गुड न्‍यूज है. दरअसल Apple ने अपने सभी हैंडसेट्स पर ऑपरेटिंग सिस्‍टम OS को अपडेट कर दिया है. अब कंपनी की ओर से इनके सभी यूजर्स को iOS 8.3 का तोहफा दिया गया है. इस नए iOS पर कंपनी ने अपने यूजर्स को बहुत कुछ नया देने की कोशिश की है.

क्या है नया
इस नए iOS 8.3 के साथ अब Apple यूजर्स को अपने हैंडसेट पर नए इमोजीज़ कुछ बदले अंदाज में नजर आए हैं. जानकारी है कि यूं तो इस नए सॉफ्टवेयर के साथ फोन पर बहुत कुछ बदला है, लेकिन जो एक चीज जिसपर यूजर्स की नजर पहले पड़ी वो थी इसपर बदली हुई इमोजीज़. इसमें अब खास अपने यूजर्स के लिए हर हाव-भाव दर्शाने के लिए काले, गोरे और भूरे रंग के चेहरे भी डाले गए हैं.
क्या है बदली हुई इमोजीज़ में
फोन पर इन बदली हुई इमोजीज़ को लेकर चर्चा है कि इसके जरिए ये संदेश देने की कोशिश की गई है कि दुनिया में तरह-तरह के लोग होते हैं. उनकी झलक तकनीक में भी दिखाई देनी चाहिए. खास बात ये है कि इन नए इमोजी को देखने के लिए आपको एक चुनिंदा इमोजी को कुछ देर के लिए प्रेस करना होगा. इसके बाद पांच अन्य रंगों के इमोजी आपको आपकी स्क्रीन पर दिखाई देंगे.
 
कई देशों की भाषा समझेगा ये iOS
कई तरह के रंगों के इमोजीज़ के अलावा Apple इमोजी में चीन, रूस, अमेरीका और यूरोपीय राष्ट्रध्वजों के अलावा अन्य देशों के झंडे भी डाल दिए गए हैं. इसका मतलब ये है कि अब आपका फोन इन देशों की भाषा के इस्तेमाल की भी अनुमति देगा. बताया जा रहा है कि लंबे बीटा टेस्ट के बाद Apple की ओर से इसके iOS में ये बदलाव किया गया है. गौर करें कि iPhone के अलावा iPad और iPod  के यूजर्स के लिए भी इस iOS को अपडेट किया गया है.
मैसेज सेक्शन में भी मिलेगा कुछ नया
ये अपडेट इस बात का भी दावा करता है कि फोन पर Wi-Fi, ब्लूटूथ, किसी थर्ड पार्टी के की-बोर्ड या फिर किसी भी ऐप का इस्तेमाल करने पर यह आपको लंबे समय की स्थिरता देगा. फोन पर और भी कई तरह के बदलाव किए गए हैं. जैसे इसका iTunes स्टोर. इसके अपडेट में मैसेज ऐप को खंगालने का भी नया और बेहतर ऑप्श्ान दिया गया है. इसके अलावा यूजर्स के पास जंक मैसेजेस को रिपोर्ट करने के साथ ही साथ उन मैसेजेस को भी फिल्टर करने का ऑप्शन दिया गया है, जिन्हें कॉन्टेक्ट्स की ओर से स्वीकार नहीं किया गया है.
Apple जल्द ही लाएगा iOS 9 भी
इनके अलावा इस नए अपडेटेड iOS में Apple की ओर से बहुत कुछ नया दिया गया है. इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी आपको मिल सकती है कंपनी के सपोर्ट पेज पर. सिर्फ इतना ही नहीं Apple अब जल्द ही iOS का एक और नया वर्जन iOS 9 भी लॉन्च करने की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि ये नया iOS जून में यूजर्स को मिल सकता है.

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma