patna@inext.co.in

PATNA :बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर के सत्र 2019-21 में नामांकन की तिथि बढ़ा दी है. अब छात्र 16 मई तक आवेदन कर सकते हैं. पहले यह समय सीमा 11 मई तक थी. विद्यार्थी ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट (ओएफएसएस) के माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं. परीक्षा समिति के अनुसार अब तक 12 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. ओएफएसएस के माध्यम से राज्य के 3319 शिक्षण संस्थानों में नामांकन को आवेदन किया जा सकता है. छात्र www. ofssbihar.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बोर्ड ने इंटरमीडिएट स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को भी 10 फीसद आरक्षण का प्रावधान किया है. छात्र ऑनलाइन आवेदन करते समय विभिन्न संस्थानों का विकल्प सावधानीपूर्वक चुनें. एक बार विकल्प चुनने के बाद नामांकन प्रक्रिया के दौरान बदला नहीं जा सकता है. विकल्प के तौर पर कम से कम पांच व अधिकतम 20 संस्थानों को चुन सकते हैं. इसके लिए छात्रों को 300 रुपये का भुगतान करना होगा.

Posted By: Manish Kumar