JAMSHEDPUR: राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी के दिन उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग को सर्वाधिक 58 हजार नियुक्तिपत्र बांटने का टास्क मुख्य सचिव की ओर से सौंपा गया है। इसके आलोक में विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा ने सभी विश्वविद्यालयों को इस संबंध में पत्र प्रेषित किया है। पत्र में बताया गया है कि नियुक्ति पत्र बांटने की तैयारी शुरु कर दें। विश्वविद्यालय अपने-अपने स्तर से रोजगार मेला का आयोजन कर छात्रों को सूचीबद्ध करें। पास आउट छात्रों से विश्वविद्यालय को अपने स्तर से सपंर्क करना होगा।

पिछले साल रांची के खेल गांव में आयोजित स्किल समिट में 25 हजार युवाओं को निजी क्षेत्रों में रोजगार दिया गया था। कई युवाओं द्वारा नौकरी छोड़ दिए जाने की शिकायत पिछले दिनों सरकार तक पहुंची है। मुख्य सचिव ने नौकरी छोड़ने के कारणों की जांच करने का निर्देश अफसरों को सौंपा है। कहा है कि नौकरी छोड़ चुके युवाओं को किस-किस ट्रेड में प्रशिक्षण दिया गया था, किस प्लेसमेंट एजेंसी ने उन्हें रोजगार दिया था और उन्हें कितनी पगार मिलती थी। यह पत्र उच्च तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग को भी प्राप्त हुआ है। विश्वविद्यालय भी इसकी जांच अपने स्तर से करेंगे। मालूम हो कि कोल्हान विश्वविद्यालय से पिछले साल 3000 से अधिक छात्रों का चयन हुआ था। इसमें से भी कई छात्र नौकरी छोड़ दिए हैं।

Posted By: Inextlive