दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के अप्रैल कूल के पहले दिन महिलाओं ने रोपे 51 पौधे

varanasi@inext.co.in

VARANASI

तापमान में बढ़ोतरी आज एक बड़ी समस्या के रूप में हमारे सामने है. पूरी दुनिया इस समस्या से निजात के लिए अपने अपने तरीके से प्रयास कर रही है. इस समस्या से छुटकारा अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पाया जा सकता है. दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने इस दिशा में एक पहल की और लोगों से पौधे लगाने की अपील की. अप्रैल कूल नाम से शुरू इस अभियान की शुरुआत पहले दिन सोमवार को महिला व्यापार मंडल की महिलाओं ने 51 पौधे रोपकर की. अध्यक्ष शालिनी गोस्वामी और महामंत्री रीता अग्रवाल के नेतृत्व में भेलूपुर स्थित वृद्धाश्रम में महिलाओं का जुटान हुआ और उन्होंने पौधे लगाकर अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प भी लिया. इसी क्रम में सेंट्रल जेल रोड स्थित रेनबो पब्लिक स्कूल के बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता दिखायी और पौधे लगाने का संकल्प लिया. बीएचयू के स्टूडेंट्स ने भी 'अप्रैल कूल' मनाया और विभिन्न तरह के पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया.

Posted By: Vivek Srivastava