- दून में पहली बार आयोजित हो रही राज्यस्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता

- दून के खिलाडि़यों ने किया शानदार प्रदर्शन

देहरादून: राज्य में पहली बार आयोजित हो रही तीरंदाजी प्रतियोगिता में देहरादून के खिलाडि़यों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। पैवेलियन मैदान में चल रही प्रतियोगिता में शनिवार को विभिन्न आयु वगरें के मुकाबले खेले गए। मिनी सब जूनियर 30 मीटर वर्ग में तपस्वीर और कोटद्वार की शिवानी नेगी और 20 मीटर वर्ग में शिवम वर्मा और शिवानी नेगी ने गोल्ड मेडल जीता।

एडीजी (एलओ) ने दिये पुरस्कार

मिनी इंडियन राउंड 10 मीटर वर्ग में शिवांश व दीया कठैत ने बाजी मारी। सब जूनियर इंडियन राउंड 30 मीटर वर्ग में देहरादून के हिमांशु चौहान और 20 मीटर वर्ग में आदित्य सेमवाल ने गोल्ड मेडल हासिल किये। 20 मीटर बालिका वर्ग में देहरादून की अनुष्का अव्वल रहीं। सब जूनियर रिकवर ब्वॉयज 50 मीटर वर्ग में देहरादून के जय सिंह और बालिका वर्ग में सुनिधि ने गोल्ड मेडल जीता। जूनियर इंडियन राउंड के 40 मीटर वर्ग में प्रदीप व अनुष्का रावत, 30 मीटर वर्ग में कार्तिक राणा व अनुष्का रावत विजयी रहे। जूनियर रिकवर ब्वॉयज 70 मीटर वर्ग में हरिद्वार के शौर्य सैनी, 50 मीटर वर्ग में देहरादून के जय सिंह व सुनिधि चौहान ने गोल्ड मेडल कब्जाया। समापन पर चीफ गेस्ट एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने विजेताओं को पदक पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि भारतीय तीरंदाजी संघ के कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, उत्तराखंड तीरंदाजी संघ के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह तोमर आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive