Uh-oh. You're sneezing coughing and you have a bright red nose. You figure it's just another cold but this one sticks around way too long. Is it really a cold? Maybe not. It could be a problem with your sinuses.


The bacteria or viruses are the kinds of germs that attack your bodies and make you not feel well। When you get a sore throat or a cold you have germs attacking your body। For example, a cold virus will attack your nose and make you sneeze and have a runny nose। You might have other symptoms too, like a sore throat। Each virus or germ likes to do certain things depending on what it is.साइंटिस्ट्स का दावा है कि नाक ही विषाणुओं का प्रवेशद्वार होती है। इसी रास्ते प्रवेश कर वे मिर्गी, स्केलेरोसिस व इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारियां पैदा करते हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर एंड स्ट्रोक के साइंटिस्ट्स ने कहा कि इंसान की नाक 14 प्रकार की होती है।
नाक से प्रवेश करने वाले विषाणु छोटे बच्चों में रोसेला नामक बीमारी पैदा करते हैं। इसमें तेज बुखार और त्वचा पर चकत्ते आ जाते हैं। ये विषाणु दिमाग में कैसे प्रवेश करते हैं यह बात वैज्ञानिकों के लिए पहेली बनी हुई है। हालांकि, वैज्ञानिक पहले पता लगा चुके हैं कि इंफ्लूएंजा और रेबीज जैसी बीमारियों के विषाणु दिमाग में प्रवेश करने के लिए संवेदी अंग नाक को हाइवे की तरह इस्तेमाल करते हैं।

Posted By: Inextlive