Kanpur : सेल्स एंड मार्केटिंग की इस दुनिया में आपने स्कीम्स-डिस्काउंट और ऑफर जैसे शब्द जरूर सुने होंगे. या यूं कह लीजिए कि अपना प्रोडक्ट बेचने और कस्टमर्स को अट्रैक्ट करने की यह सबसे नायाब तरकीब होती है. डिजिटलाइजेशन ड्राइव के केस में केबल ऑपरेटर्स ने भी कुछ ऐसी ही स्कीम्स और डिस्काउंट ऑफर्स मार्केट में लॉन्च कर दिये हैं. इस हाथ दे और उस हाथ ले की तर्ज पर अलग-अलग मंथली रेंटल के जरिए केबल ऑपरेटर्स अपना हिसाब बराबर कर रहे है.


वैसे तो मंथली रेंट के नाम पर केबल ऑपरेटर्स कई सालों से कस्टमर्स को चूना लगा रहे हैं। सिटी के हर एरिया ही नहीं बल्कि हर घर से अलग-अलग मंथली रेंट वसूला जा रहा है। पर सेट टॉप बॉक्स की कीमत फिक्स किए जाने के बाद भी मंथली रेंटल में मनमानी बंद नहीं हुई है। ये खुलासा आई नेक्स्ट की पड़ताल में हुआ। आइए आपको बताते हैं कस्टमर्स को किस तरह ‘बकरा’ समझकर केबल ऑपरेटर्स किस्तों में काट रहे हैं।कस्टमर्स के लिए


यूपी में डिजिटाइजेशन ड्राइव के फस्र्ट फेज के तहत कानपुर समेत 7 शहर शामिल हैं। गाइडलाइंस के तहत 31 मार्च तक सभी घरों में अनिवार्य रूप से सेट टॉप बॉक्स लगवाया जाना है। कई एरियाज ऐसे भी हैं जहां कस्टमर सेट टॉप बॉक्स के बजाय डीटीएच लगवाने को तरजीह दे रहे हैं। कस्टमर की संख्या लगातार कम होती देखकर केबल ऑपरेटर्स ने बॉक्स को लेकर डिफरेंट स्कीम्स लॉन्च कर दी हैं। नुकसान में भी फायदा

सस्ती कीमत पर सेट टॉप बॉक्स बेचने से केबल ऑपरेटर्स को भी नुकसान हो रहा है। केबल ऑपरेटर शरद मिश्रा ने कहा कि कई कस्टमर्स दस साल से भी ज्यादा पुराने हैं। ऐसे कस्टमर किश्तों में पेमेंट कर रहे हैं, वो भी 300 रूपए कम। यह पैसा हमें अपनी जेब से भरना पड़ रहा है। हालांकि, इसका एक फायदा यह भी है कि हमारे कस्टमर किसी दूसरे केबल वाले के पास नहीं जा रहे। ना ही डीटीएच के लिए अप्रोच कर रहे हैं। केबल ऑपरेटर्स के अजब-गजब ऑफर्स : ø सेट टॉप बॉक्स का पेमेंट 12 आसान मंथली किश्तों में। ø 5 साल पुराने कस्टमर के लिए बॉक्स में 30-40 परसेंट तक की रिआयत।  ø 3+1 का पैकेज। मतलब, अगर घर में चार टीवी हैं तो मंथली रेंट सिर्फ तीन टीवी का।ø एक ही घर में एक से ज्यादा टीवी सेट्स के लिए इंस्टॉलेशन चार्ज सिर्फ एक सेट टॉप बॉक्स का। ø अगर आप अपने किसी रिश्तेदार (ब्लड रिलेशन) को अपने केबल ऑपरेटर का कस्टमर बनवाते हैं तो सेट टॉप बॉक्स की कीमत में 200-300 रूपए तक का डिस्काउंट। ø इंटरनेट एक्टिवेशन चार्ज 499 रूपए से स्टार्ट।"वैसे मंथली रेंट के बारे में अभी तक कोई रेट फिक्स नहीं किये गये हैं। हमारी जानकारी के अनुसार ज्यादातर एरियाज में ऑपरेटर पुराने रेट ही चार्ज कर रहे हैं। अगर किसी से ज्यादा पैसे चार्ज किये जा रहे हैं तो वो मेरे मोबाइल नंबर 9454416400 पर कॉल कर सकता है."- अविनाश सिंह, एडीएम सिटी

"अभी सिर्फ सेट टॉप बॉक्स की कीमतें ही 999 रूपए फिक्स की गई हैं। उम्मीद है कि डिजिटलाइजेशन ड्राइव कम्प्लीट होने के बाद केबल का मंथली रेंट भी फिक्स कर दिया जाएगा."- वीबी सिंह, इंस्पेक्टर, एंटरटेनमेंट डिपार्टमेंट एंटरनेटमेंट के नाम पर पिछले कई सालों से केबल ऑपरेटर्स की मनमानी झेल रहे कानपुराइट्स अब चुप रहने को तैयार नहीं है। सिटी के अलग-अलग एरियाज में रहने वाले लोगों से केबल ऑपरेटर्स अलग-अलग रेंट वसूल रहे हैं। हाल ये है कि सेट टॉप बॉक्स लगवाने के बाद केबल ऑपरेटर्स ने रेंट भी मनमाने तरीके से बढ़ा दिए हैं। सेट टॉप बॉक्स के नाम पर लोगों को किस तरह चूना लगाया जा रहा है। आई नेक्स्ट के इस खुलासे के बाद रीडर्स ने आई नेक्स्ट से रेंट की मनमानी पर रोक लगाने की गुहार लगाई। आई नेक्स्ट टीम ने सिटी के अलग-अलग एरियाज में जाकर पड़ताल की। इसमें साफ हुआ कि जिस केबल ऑपरेटर्स का जितना मन करता है, उतना रेंट लोगों से वसूलता है।हर एरिया में अलग-अलग रेंट
आई नेक्स्ट टीम ने सिटी के कई एरियाज में लोगों के घरों में जाकर मालूम किया तो पता चला स्थिति बहुत खराब है। कौशलपुरी स्थित मिथलेश श्रीवास्तव के घर पहुंची आई नेक्स्ट टीम ने उनसे केबल के मंथली रेंट के बारे में पूछा। काफी देर सोचने के बाद वो बोलीं, अरे पूछिए मत। जब जितना मन होता है ले जाते हैं। जब केबल लगवाई थी तब 200 रुपए पर मंथ मांग रहे थे। काफी समझाने के बाद बात 150 रुपए में बनी। अब सेट टॉप बॉक्स लगवाने के बाद 200 रुपए मांग रहे हैं। वहीं राजेश का कहना है कि केबल ऑपरेटर्स 160 रुपए हर महीने लेते हैं।यहां की तो बात ही निरालीदर्शनपुरवा के रहने वाले प्रदीप ने बताया कि घर में तीन टीवी चलती हैं। अभी फिलहाल सेट टॉप बॉक्स नहीं लगा है। अब तक तो करीब 1000 रुपए हर महीने केबल ऑपरेटर्स वसूल लेता है। कई बार उससे पूछा कि मंथली रेंट कितना है? इस बारे में पूछा लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। फजलगंज में रहने वाली मंजू द्विवेदी ने बताया कि केबल वाला हर महीने 165 रुपए लेता है। वैसे उसने मांगे तो 200 रुपए थे। हर एरिया का रेंट अलग
सिटी के कई एरिया का जायजा आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने लिया। वहीं स्वरूप नगर की रहने वाली अंकिता ने बताया कि केबल वाले अंकल 250 रुपए रेंटल लेते हैं। इस वजह से हम लोगों ने सेट टॉप बॉक्स की जगह एक कंपनी की डीटूएच सेवा लेना शुरू कर दिया है। वहीं नवाबगंज की रहने वाली बबिता श्रीवास्तव ने बताया कि केबल वाले मंथली रेंट के नाम पर जमकर मनमानी करते हैं। एक साल पहले 125 रुपए मंथली रेंट देते थे। अब 225 रुपए लेते हैं। जब पूछा कि पैसे क्यों बढ़ा दिए तो बोले कि सेट टॉप बॉक्स की वजह से बढ़ा दिए हैं। उनका कहना है कि वो अब डीटूएच लगवा लेंगी।

पूरे शहर का यही हालमंथली रेंट के नाम पर पूरे शहर में गोरखधंधा चल रहा है। नौबस्ता, किदवई नगर, गोविंद नगर, जूही, हमीरपुर रोड, फजलगंज, दर्शनपुरवा, गुमटी, काकादेव, गीतानगर, गुरूदेव पैलेस, कल्याणपुर समेत पूरे शहर में केबल ऑपरेटर्स जमकर मनमानी कर रहे हैं। रेंट की शुरुआत 125 से होती है जोकि करीब 250 रुपए तक है। "पहले केबल ऑपरेटर 150 रुपए मंथली रेंट लेता था। सेट टॉप बॉक्स लगाने के बाद 50 रुपए बढ़ाने की बात कर रहा है। यानि अब 200 रुपए देने पड़ेंगे."-राकेश बाबू, गुमटी"केबल ऑपरेटर्स मनमाने पैसे वसूलते हैं। पहले हर महीने 200 रुपए लेता था। जब से सेट टॉप बॉक्स लगवाया है। रोज पैसे बढ़ाने की बात कह रहा है."-प्रदीप, दर्शनपुरवा"जब जितना रेंट मन में आता है। केबल ऑपरेटर ले जाता है। पहले 150 रुपए लेते थे। पिछले छह महीने से 175 रुपए पर मंथ रेंट लेता है."-श्वेता, स्वरूप नगर"मेरे पापा केबल ऑपरेटर को हर महीने 225 रुपए देते हैं। पहले 175 रुपए लेते थे। अब कुछ पैसे बढ़ा दिए हैं."-अंकिता, फजलगंज

Posted By: Inextlive