लोकसेवा आयोग के निलंबित अनुभाग अधिकारी को दस हजार रुपए की घूस लेते हुए विजलेंस की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला लिपिक से प्रमोशन कराने के नाम पर घूस ले रहा था। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी विजलेंस वीकेएस कार्की ने बताया आबकारी विभाग में लिपिक पद पर तैनात प्रतिभा गुप्ता को लोकसेवा आयोग में डीपीसी के माध्यम से प्रमोशन मिलना था। आयोग के अनुभाग अधिकारी सुनील मिश्रा ने बताया कि सत्यापन प्रमाण पत्र के कारण दिक्कत आ रही है। उसने बीस हजार रुपए की मांग की। बाद में प्रतिभा को पता चला कि यूनियनबाजी के कारण सुनील मिश्रा निलंबित चल रहा है। मामला संदिग्ध लगने पर प्रतिभा ने इसकी सूचना विजलेंस को दी। बुधवार को विजलेंस ने पूरा जाल बिछाया। प्रतिभा ने सुनील को पैसे लेने के लिए रिस्पना पुल पर बुलाया। जहां पहले से ही विजलेंस की टीम मौजूद थी। जैसे ही सुनील ने प्रतिभा से दस हजार रुपए लिए विजलेंस की टीम ने उन्हें रंगेहाथ दबोच लिया।

Posted By: Inextlive