एक साल पहले 44 क्रू सदस्यों के साथ लापता हुई अर्जेंटीना नेवी का पनडुब्बी मिल गई है। पनडुब्बी को अटलांटिक में खोजा गया है।

बेनिस एरिस (रॉयटर्स)। अर्जेंटीना नेवी ने शनिवार को बताया कि एक साल पहले 44 क्रू सदस्यों के साथ गायब हुई पनडुब्बी एआरए सैन जुआन सरकार द्वारा नियुक्त एक निजी कंपनी द्वारा समुद्र की सतह से करीब 800 मीटर (2625 फीट) नीचे खोज निकाला गया है।  बता दें कि 15 नवंबर, 2017 के बाद सैन जुआन नेवी के संपर्क से बाहर हो गया था। पनडुब्बी में पानी घुसने के बाद उसमें सवार अधिकारियों को देश के पूर्वी तट पर मार डेल प्लाटा में स्थित नौसेना बेस पर लौटने का आदेश दिया गया था। साऊथ अटलांटिक में भारी प्रयासों बाद भी जहाज नहीं मिलने के बाद अर्जेंटीना ने पनडुब्बी को ढूंढने के लिए समुद्री तट पर किसी भी चीज को खोज निकालने वाली मेरीटाइम कंपनी ओशन इंफिनिटी को हायर किया था।
करना पड़ा आर्थिक संकट का सामना
बता दें कि सैन जुआन अर्जेंटीना के पटागोनियन तट से लगभग 430 किमी (270 मील) था, जब उसने अपना अंतिम सिग्नल भेजा था। इस हादसे के बाद अर्जेंटीना को काफी नुकसानों का सामना करना पड़ा। कहा जाता है कि अर्जेंटीना को इसके चलते आर्थिक संकट से भी जूझना पड़ा। गौरतलब है कि एआरए सैन जुआन दक्षिण अमेरिकी देश की तीन पनडुब्बियों में से एक है, लेकिन इनमें से केवल एक ही चालू अवस्था में है। गायब हुई पनडुब्बी में 43 पुरुष और एक महिला शामिल थी।

श्रीलंका राजनीतिक संकट: रक्तपात के भय से लोकसभा स्पीकर और UN लोकतांत्रिक ढंग से संसद में हल करना चाहते हैं मामला

चीन की मदद से श्रीलंका बना रहा नया महानगर जो हांगकांग, दुबई को देगा टक्कर

Posted By: Mukul Kumar