-हिस्ट्रीशीटर, घोषित भगोड़ा, फरार अपराधियों की रिपोर्ट मांगी गई

kanpur@inext.co.in

KANPUR : लोकसभा इलेक्शन में अपराधी या अपराधिक मानसिकता वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. लाइसेंसी शस्त्रों को जमा कराया जाएगा. वहीं हिस्ट्रीशीटर, घोषित भगोड़ा, फरार अपराधियों और आवंछनीय लोगों को पाबंद करने के साथ ही उनके शस्त्र लाइसेंसों को निरस्त किया जाएगा. इसके लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी में शहरी क्षेत्रों के लिए एडीएम सिटी विवेक कुमार श्रीवास्तव और एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एडीएम फाइनेंस धीरेंद्र प्रसाद पांडेय और एसपी ग्रामीण को जिम्मेदारी दी गई है.

डीएम, एसएसपी को रिपोर्ट

शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई से पहले डीएम और एसएसपी को पूरी रिपोर्ट देनी होगी. इसके बाद की निरस्तीकरण पर फैसला लिया जाएगा. बता दें कि शहर में 41,004 लोगों के पास लाइसेंसी शस्त्र है. जिसमें 10444 लोग सरकारी कर्मचारी हैं. पुलिस सत्यापन के मुताबिक 28,882 शस्त्र शहर में हैं, जबकि 2917 लोग अपने शस्त्र लेकर जिले से बाहर हैं. उपजिला निर्वाचन अधिकारी केहरी सिंह के मुताबिक स्क्रीनिंग कमेटी का गठन कर दिया गया है. रिपोर्ट अभी तक प्राप्त नहीं हुई है.

Posted By: Manoj Khare