Ranchi : स्टेट के एक्साइज मिनिस्टर सह अर्बन डेवलपमेंट मिनिस्टर के बॉडीगाड्र्स की दो एके-47 रायफल एक पिस्टल और कारतूस गायब होने के मामले को गंभीरता से लिया गया है. हजारीबाग एसपी मनोज कौशिक ने बताया कि इन हथियारों की चोरी नहीं की गई है बल्कि आवास में रहनेवालों ने ही जानबूझकर गायब कर दिया है. मामले की गहराई तक जाने के लिए एसपी ने एक टीम गठित की है. यह टीम पूरे मामले की छानबीन कर रही है.


क्या है मामला?जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाकर्मी पीएचईडी क्वार्टर (हजारीबाग) में रह रहे जवान वाई प्लस सिक्योरिटी प्राप्त स्टेट के एक्साइज मिनिस्टर जयप्रकाश भाई पटेल की सिक्योरिटी में तैनात नौ सिक्योरिटी गाड्र्स व दो प्राइवेट ड्राइवर्स  सैटरडे को को एरिया विजिट के बाद रात करीब 12 बजे क्वार्टर लौटे थे। जवान हथियार रख कर सोने चले गए। सुबह उनलोगों को पता चला कि उनके हथियार गायब हो गए हैं। पुलिस ने आशंका जाहिर की है नक्सलियों को हथियारों का सौदा करने के परपस से ही उन हथियारों को गायब किया गया होगा।

Posted By: Inextlive