आखिरकार अब एक-एक कर बाबा रामपाल के करतूतों से पर्दा उठना शुरू हो ही गया. रामपाल के बरवाला स्थित सतलोक आश्रम में पुलिस की ओर से सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है. अभियान के तहत पुलिस को आश्रम में रामपाल के सिंहासन के नीचे से हथियारों की एक बड़ी खेप मिली है. इसी सिहांसन पर बैठकर रामपाल अपने भक्‍तों को प्रवचन दिया करता था. इतना ही नहीं उसके कमरे से प्रेग्नेंसी टेस्ट किट भी बरामद हुई है.

आश्रम से क्या-क्या मिला
अभियान के दौरान सर्च टीम को सतलोक आश्रम से 19 एयरगन, 3 राइफल (प्वाइंट 12 बोर), 2 राइफल (डबल बैरल), 2 राइफल (प्वाइंट 315 बोर), सैकड़ों की संख्या में कारतूस, पेट्रोल बम, गुलेल, हेलमेट, तेजाब और डीजल आदि बरामद किया है.
चार अनुयायी भी मिले घायल अवस्था में
इसी दौरान आश्रम में रामपाल के चार अनुयायी भी घायल अवस्था में मिले. इन घायल अनुयायियों में एक महिला बाथरूम में बेहोश मिली. घायलों के बारे में शुक्रवार को यह जानकारी आईजी अनिल कुमार राव और एसपी सतेन्द्र कुमार गुप्ता ने दी. वहीं पुलिस ने जानकारी दी कि महिला मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई की रहने वाली है. गौरतलब है कि 60 घंटे की मशक्कत के बाद 45 हजार सुरक्षाकर्मियों की मदद के जरिये आश्रम से ही बुधवार रात को रामपाल को गिरफ्तार किया गया था.
 
पुलिस से नहीं खुल रही पासवर्ड वाली अलमारियां
इस अभियान के दौरान पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गईं हैं आश्रम में मिली दर्जनों पासवर्ड प्रोटेक्टेड अलमारियां. इनके पासवर्ड को एक्टिव करने में पुलिस लगातार नाकाम साबित हो रही है. जानकारी है कि पासवर्ड का पता सिर्फ रामपाल को ही है. अब तो साफ है कि रामपाल से पूछताछ के बाद ही इस राज से पर्दा उठ पाएगा कि इन अलमारियों के अंदर आखिर है क्या.
पता चला एक और आश्रम के बारे में भी  
अभियान के तहत पुलिस को जांच में यह भी पता चला है कि रामपाल का सिर्फ यहीं नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के पास भी एक आश्रम है. जानकारी मिली है कि उड़दन गांव में लगभग 70 एकड़ में फैले इस आश्रम में करीब 50,000 लोगों के बैठने की क्षमता वाला एक हॉल, दो स्विमिंग पूल और फिल्टर प्लांट भी हैं.
अभी जारी रहेगा सर्च ऑपरेशन
आईजी राव ने बताया कि अभी आश्रम के सिर्फ 20 फीसदी हिस्से की ही तलाशी हो सकी है. अभी तो सर्च अभियान छह दिन और चलने वाला है. फिलहाल, अभियान को लेकर पुलिस की 6 टीमें जोर-शोर के साथ अपने काम पर लगी हैं. ऐसे में 12 एकड़ में फैले आश्रम की जांच एक दिन में कैसे संभव हो सकती है. इसके लिए उसे छह जोन में बांट दिया गया है. उन्होंने बताया कि अभियान को लेकर डॉग स्क्वॉयड की भी मदद ली जा रही है.
 
जारी है पूछताछ
जेल में रामपाल से अभी भी धन, हथियारों के स्रोत और पुलिस से टकराने की योजना के संबंध में पूछताछ बराबर जा रही है. सिर्फ इतना ही नहीं देशभर में उसकी प्रॉपर्टी की भी जांच जोर-शोर के साथ की जा रही है. इतना ही नहीं अभी पुलिस को यह भी शक है कि रामपाल के कहीं न कहीं नक्सलियों से भी रिश्ते हैं. ऐसे कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं क्योंकि उसके कमांडोज को नक्सलियों से ट्रेनिंग मिली हुई है. अभी फिलहाल रामपाल के आश्रम को ढहाने की तैयारी चल रही है. हिसार के जिला नगर योजनाकार ने राज्य सरकार को भेजी गई अपनी रिपोर्ट में आश्रम को पूरी तरह से अवैध करार दे दिया है. गौरतलब है कि आश्रम का ज्यादातर हिस्सा बिना सीएलयू (चेंज आफ लैंड यूज) के अवैध रूप से खड़ा किया गया है.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma