Bareilly: दुश्मनों को हराने का जज्बा रखने वाला कैप्टन वरुण वत्स खुद जिंदगी से हार गया. मैरिज एनिवर्सरी से ठीक एक दिन पहले उसने पंखे में रस्सी का फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया. सुसाइड की वजह घरेलू कलह बताई जा रही है. हालांकि कैप्टन की फैमिली उसके इस कदम से शॉक्ड है और उन्होंने इसकी कोई वजह नहीं बताई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद डेड बॉडी फैमिली को सौंप दी है. फैमिली मेंबर्स से पूछताछ कर पुलिस जांच कर रही है.


ईएमई बटालियन में थे तैनात वरुण सेना की 606 ईएमई बटालियन कोर 56 एपीओ में कैप्टन थे। वह करीब एक महीने से सेना की नई बर्ड वुड लाइंस में क्वार्टर नंबर 219/4 में रह रहे थे। वरुण के पिता देवेंद्र प्रकाश लाठे, मां कुमुद रानी, पत्नी रूपाली और बहन मानसी वत्स दो महीने से गुडग़ांव के डीएलएफ फेज-3 में किराए पर रहते थे। इससे पहले फैमिली बरेली में रहती थी। वरुण ने सेना में अप्रैल 2010 में ज्वॉइन किया था। उनकी पहली पोस्टिंग तियांग, अरुणाचल प्रदेश में हुई थी। 28 मार्च 2013 को दूसरी पोस्टिंग बरेली में हुई। 28 जून 2012 को वरुण की शादी गाजियाबाद की रूपाली से हुई थी। रूपाली एचपी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। वरुण की बहन मानसी कीर्ति नगर दिल्ली में स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर में असिस्टेंट मैनेजर है। फोन पर सुसाइड की धमकी
कैंट पुलिस के अनुसार, थर्सडे सुबह करीब तीन बजे सूचना मिली कि बर्ड वुड लाइंस में सेना के कैप्टन ने सुसाइड कर लिया है। कैप्टन वरुण ने पंखे में प्लास्टिक की रस्सी से फांसी लगाई। पड़ोसियों ने बताया कि कैप्टन की पत्नी ने पास में रहने वाले मेजर के घर फोन किया था। उसने बताया कि उसकी वरुण से फोन पर कहासुनी हो गई है। उसने सुसाइड की धमकी दी है। अब वह फोन रिसीव नहीं कर रहा है। उसने मेजर से क्वार्टर में वरुण का हाल जानने के लिए कहा। मेजर की फैमिली ने वरुण के क्वार्टर में बेल बजाई पर रेस्पॉन्स नहीं मिला। झांकने पर दिखा कि कैप्टन पंखे से लटके हुए हैं। उन्होंने पुलिस को सूचना दी।वेडनसडे को तो सब ठीक थावरुण के क्वार्टर पर माली बृजपाल काम करने आता है। बृजपाल ने बताया कि वेडनसडे सुबह 10 बजे वह काम करने गया था 4:30 बजे लौटा था। काम पूरा न होने के चलते उन्होंने थर्सडे को आने के लिए कहा था पर जब वह पहुंचा तो घर पर कोई नहीं मिला। पड़ोसियों ने बताया कि उन्होंने आत्महत्या कर ली है। मौत पर यकीन नहीं


कैप्टन वरुण के पिता देवेंद्र प्रकाश ने बताया कि उन्हें डिफेंस की तरफ से सूचना मिली कि उनके बेटे की तबियत खराब है। वे लोग बरेली आ जाएं। बरेली पहुंचे तो पता चला कि वरुण की मौत हो चुकी है। उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि उनके बेटे ने ऐसा कदम क्यों उठाया। उन्होंने बताया कि उन्हें रूपाली से उसके झगड़े के बारे में जानकारी नहीं है उनका कहना है कि पति-पत्नी में अच्छे रिलेशन थे। रूपाली 7 से 15 जून तक बरेली में ही रहकर गई थी। फ्राइडे (28 जून) को उनकी फस्र्ट मैरिज एनिवर्सरी भी है।'कैप्टन ने किन कारणों से सुसाइड किया इसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद आईपीसी की धारा 306 के तहत कार्रवाई की जाएगी। 'त्रिवेणी सिंह, एसपी सिटी बरेली

Posted By: Inextlive