थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत का का कहना है कि पाकिस्तान में चल रहे आतंकी कैंपों के लिये प्लान तैयार है अगर फिर से माहौल बिगाडऩे की कोशिश की गई तो बड़ी कार्रवाई करेंगे।

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: पाकिस्तान में चल रहे आतंकी कैंपों के लिये प्लान तैयार है, अगर फिर से माहौल बिगाडऩे की कोशिश की गई तो बड़ी कार्रवाई करेंगे। यह कहना है थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत का। वे शनिवार को आसियान और आसियान प्लस देशों के फील्ड मेडिकल एक्सरसाइज-2019 के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आतंकी शिविरों के खात्मे तक आगे भी ऐसे ही एक्शन होंगे। पाकिस्तान द्वारा लगातार किये जा रहे सीजफायर उल्लंघन पर उन्होंने कहा कि हमारी सेनाएं पूरी तरह सक्षम और तैयार हैं।
म्यामांर के साथ मिलकर करेंगे आतंक का खात्मा
हाल ही में म्यांमार सीमा पर भारतीय सेना द्वारा आतंकी शिविरों के खात्मे पर बोलते हुए जनरल रावत ने कहा कि म्यामांर आर्मी के साथ संयुक्त ऑपरेशन का उद्देश्य अपनी जमीन का बाहरी लोगों को गलत इस्तेमाल से रोकना है। जब उनसे सवाल किया गया कि कितने आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया तो उन्होंने इसकी संख्या बताने से इंकार करते हुए कहा कि भारत और म्यामांर आर्मी मिलकर आतंक का सफाया करेगी। उन्होंने कहा कि आसियान और आसियान प्लस के 18 देशों ने मेडेक्स-2019 में अहम योगदान दिया। कहा 'हम बेस्ट हैं लेकिन, दूसरों के पास मौजूद क्षमता और तकनीक से सीखने की जरूरत है।
न्यूजीलैंड हमले को बताया निंदनीय
सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने मेडेक्स समापन समारोह में अपने संबोधन के दौरान न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में सिरफिरे द्वारा एक मस्जिद पर किये गए हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस हमले की जितनी निंदा की जाए वह कम है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिवारीजनों के प्रति उनकी गहरी संवेदना है। कहा, जो घायल हैं उनको बेहतर इलाज मिले, ऐसी मेरी कामना है। मेडेक्स के समापन समारोह में असम रेजीमेंट के जवानों ने बेहतर संतुलन बनाते हुए रोंगटे खड़े करने वाला प्रदर्शन किया, जबकि एएमसी सेंटर की बैंड ने डाल-डाल पर सोने की चिडिय़ा गीत की धुन बिखेरी। इस मौके पर मध्य कमान सेनाध्यक्ष ले। जनरल अभय कृष्णा, एएमसी सेंटर के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सिंह, महानिदेशक चिकित्सा सेवा लेफ्टिनेंट जनरल मनोमॉय गांगुली भी मौजूद थे।

भारतीय वायु सेना ने जम्मू और पंजाब में किया बड़ा अभ्यास, कई लड़ाकू विमान हुए शामिल

कश्मीर हो या कन्याकुमारी, सेना निभाती है अपना फर्ज

Posted By: Shweta Mishra