-19 आरआर में तैनात मेजर राहुल को अनंतनाग में सर्च ऑपरेशन के दौरान लगी गोली, शहीद

Meerut : अनंतनाग में सर्च ऑपरेशन के दौरान सोमवार की सुबह राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात मेजर राहुल सिंह को गोली लग गई। इस हमले में वे शहीद हो गए, जबकि उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। ईएमई कोर के मेजर राहुल फ्क् वर्ष के थे और मार्च में ही छुट्टी काटकर घाटी में ड्यूटी पर लौटे थे। उनकी शहादत की सूचना मेरठ छावनी से पहुंची। इसके बाद फौजी टीम ने यह सूचना उनके पिता उधम सिंह को दी।

मूल रूप से बुलंदशहर के जसनावली निवासी राहुल के पिता उधम सिंह और उनकी बहन मेरठ के गंगाधाम कालोनी में रहती हैं। पत्‍‌नी पल्लवी और दो साल की बेटी नौसी देहरादून स्थित सरकारी आवास में रहती हैं। पूरा परिवार पिछले माह ही बेटी नौसी के जन्मदिवस पर एकजुट हुआ था और होली के बाद बेटी का जन्मदिन सेलिब्रेट कर वे वतन की हिफाजत के लिए अनंतनाग लौट गए थे।

अचानक हुई फायरिंग

फौजी सूत्रों के अनुसार मेजर राहुल सोमवार की सुबह अपनी टुकड़ी के साथ सर्च अभियान में निकले थे तभी दूसरी ओर से फायर हुआ और उन्हें गोली लग गई। एक साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जब तक राहुल का उपचार होता, वे शहादत को चूम चुके थे।

Posted By: Inextlive