Patna: अगर आप आट्र्स कॉलेज जाकर वहां की कला के दीवाने हो गए हैं तो आपको बता दे कि कलाकृति को देखकर जितनी खुशी आपको होती है उससे कहीं अधिक तकलीफ में रहकर कलाकारों ने उस कला को अंजाम तक पहुंचाया है.


अपना 75वां फाउंडेशन डे मना रहा कॉलेजआर्ट एंड क्राफ्ट कॉलेज अपना 75वां फाउंडेशन डे मना रहा है, लेकिन इस दिन के लिए सिर्फ दीवारों पर पुताई के अलावा कुछ खास तैयारी नहीं दिख रही है। यहां के स्टूडेंट को हॉस्टल में कई तरह की प्रॉब्लम्स आती है। कुछ हीं स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं जिन्हें हॉस्टल मिलते हैं.अगर हालत यहीं तक ठीक होती तो कोई बात नहीं थी। स्टूडेंट्स को अपना काम पूरा करने के लिए जगह की भी कमी हो जाती है.उन्हें अपना काम अपने कमरे में ही तैयार करना पड़ता है जिस में कई-कई दिन लग जाते है।काम के लिए नहीं है स्पेस
दूसरे कॉलेज के स्टूडेंट्स से यहां के स्टूडेंट्स अलग होते है। आर्टिस्टिक माइंड होने की वजह से जब मन किया वो अपने कामों में लग जाते है। लेकिन एक छोटे से कमरे में चार स्टूडेंट्स के बीच इस काम को करने में कई बार परेशानी भी आती है तो कईयों को इसमें मजा भी आता है। फोर्थ इयर के अखिलेश ने बताया कि आठ रुम के इस हॉस्टल में फिलहाल 32 स्टूडेंट एक साथ रहते है। लेकिन हॉस्टल एरिया में एक खुला स्पेस नहीं होने की वजह से स्टूडेंट्स को कमरे में रहकर ही पूरी तैयारी करनी पड़ती है। स्टूडेंट सुभाष ने बताया कि इस वजह से एक आर्ट को क्लियर करने में महीनों का टाइम लग जाता है। स्टूडेंट के हिसाब से कॉलेज का आर्ट गैलरी छोटाथर्ड इयर के स्टूडेंट सुजीत ने बताया कि एक छत के नीचे रहकर अपने आर्ट को बेहतर तरीके से रिवाइज करने के लिए कॉलेज में एक छोटा सा एरिया है। लेकिन इसमें जगह कम होने से स्टूडेंट्स को मौका नहीं मिल पाता है।इस बार रहेगा खास - 23 जनवरी से 26 जनवरी तक मनाया जाएगा फाउंडेशन डे- कलाकारों की ओर से बेहतर कला की लगायी जाएगी प्रदर्शनी - एक तरफ विदेशी कार तो दूसरी ओर ओवर लोडेड टैंपू दिखाया जाएगा- वाल पेटिंग सबको करेगा अट्रेक्ट - जीसस की अनोखी तस्वीर सबको भाई चारा और शांति का पाठ पढ़ाएगी- पेड़ पर खड़ा हो जाएगा जिराफ, पुल साइड लगेगा अट्रेक्टिव शो

Posted By: Inextlive