सीएवी इंटर कालेज में कला कुंभ का हुआ आयोजन

बच्चों की प्रतिभा ने जीता कला प्रेमियों का दिल

ALLAHABAD: रचनात्मकता और सृजनशीलता की शानदार झलक शनिवार को सीएवी इंटर कालेज में देखने को मिली। मौका था बंगाली शैली के प्रमुख संत चित्रकार क्षितीन्द्रनाथ मजूमदार की 125 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कला कुंभ प्रतियोगिता का। जहां बच्चों ने अपनी कल्पनाशीलता को पंखों नए आयाम देकर लोगों को हैरान कर दिया। बच्चों की चित्रकारी और उनकी समझ ने हर किसी को अपना कायल बना दिया। शुरुआत चीफ गेस्ट इलाहाबाद म्युजियम के डायरेक्टर राजेश पुरोहित ने किया।

चार कैटेगरी में हुआ आयोजन

कला प्रतियोगिता का आयोजन चार कैटेगरी में किया गया। वर्ग ए में 2 क्लास तक के बच्चों को शामिल किया गया था। ग्रुप बी में 3 से पांच, ग्रुप सी में छह से नौ और ग्रुप डी में 10 से 12वीं और ग्रेजूएशन स्तर के छात्रों को शामिल हुए। इसमें के कुल 25 स्कूलों के छात्रों ने पार्टिसिपेट किया। डायरेक्टर राजेश पुरोहित ने क्षितीन्द्रनाथ को संत चित्रकार बताते हुए कहा कि उन्होंने बंगाली शैली की कला परम्परा को आगे बढ़ाया। अध्यक्षता करते हुए प्रो। उमाकांत यादव ने कहा कि कला साधना एक योग की भांति है और कलाकार योगी की तरह कला साधना करता है। चित्रकार डॉ। निरंजन सिंह ने भी अपने गुरु क्षितीन्द्रनाथ के जीवन वृत्तांत पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सीएवी इंटर कालेज के प्रिंसिपल आरडी यादव ने कला को साधना बताते हुए कहा कि इससे जीवन को बेहतर बनाने की शिक्षा मिलती है। आर्य कन्या इंटर कालेज की कला प्रवक्ता अनुपमा श्रीवास्ताव ने भी अपने विचार रखे। संचालन सीएवी इंटर कालेज के कला प्रवक्ता डॉ। बृजराज यादव व धन्यवाद ज्ञापन क्षितीन्द्रनाथ मजूमदार विजुअल एंड क्रिएटिव आर्ट फाउण्डेशन के निदेशक देवाशीष मजूमदार ने किया।

Posted By: Inextlive