Ranchi: आर्ट एंड क्राफ्ट में हायर स्टडी करने की इच्छा रखनेवालों के लिए गुड न्यूज है. अब इस कोर्स को करने के लिए उन्हें अदर यूनिवर्सिटीज का रूख नहीं करना पड़ेगा. रांची यूनिवर्सिटी के पीजी बांग्ला डिपार्टमेंट में आर्ट एंड क्रॉफ्ट की पढ़ाई शुरु करने की तैयारी चल रही है. इस बाबत डिपार्टमेंट की ओर से भेजे गए प्रपोजल को एकेडमिक कौैंसिल की मुहर भी लग चुकी है.


एक साल का होगा कोर्स अब पीजी बांग्ला डिपार्टमेंट भी वोकेशनल कोर्सेज शुरु करनेवाला डिपार्टमेंट बन जाएगा। यहां आर्ट एंड क्राफ्ट के डिप्लोमा कोर्स की पढ़ाई होगी। यह एक साल का कोर्स होगा। सेल्फ फाइनांस की तर्ज पर शुरु हो रहे इस कोर्स के लिए रांची यूनिवर्सिटी के अप्रूवल मिलने का अब इंतजार है। इस कोर्स को वैसे स्टूडेंट्स कर सकते हैं, जिनका ग्रेजुएशन में बांग्ला एक सब्जेक्ट रहा हो। गौरतलब है कि देश के किसी भी यूनिवर्सिटी में आर्ट एंड क्राफ्ट के डिप्लोमा कोर्स की पढ़ाई नहीं होती है.  आरयू ऐसा पहला यूनिवर्सिटी होगा, जो स्टूडेंट्स को आर्ट एंड क्राफ्ट का डिप्लोमा कोर्स कराएगा।

Posted By: Inextlive