-'आर्ट इन नेचर-2014' का थर्सडे को हुआ समापन

-टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में हुआ आयोजन

-कॉम्पटीशन के विनर्स को पुरस्कृत किया गया

JAMSHEDPUR : टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में व‌र्ल्ड बायोडायवर्सिटी डे के मौके पर चल रहे प्रोग्राम 'आर्ट इन नेचर-2014' का थर्सडे को समापन हो गया। 20 मई से चले रहे प्रोग्राम के दौरान बच्चों ने विभिन्न इवेंट्स में पार्टिसिपेट किया।

विनिंग पेंटिग्स को किया जा रहा exhibit

इस दौरान आयोजित कॉम्पटीशन के विनर्स को पुरस्कृत किया गया। समापन समारोह के दिन थर्सडे को दिन भर जू स्थित आर्ट गैलरी में इसका एग्जीविशन लगाया गया। इसके अलावा 23 मई को साकची स्थित वॉल आर्ट गैलरी में भी एग्जीबिशन लगाया जाएगा। प्रोग्राम में सुचेता बासू, रजनीश कुमार, एम पालित, एसके महतो, सीमा रानी, मृणमय प्रमाणिक, दीप राज सिंह, अरुण सिन्हा, अनूप सिन्हा, अशोक मैती समेत अन्य प्रेजेंट थे।

Zoos and Aquariums for 350 का हुआ आयोजन

व‌र्ल्ड बायोडायवर्सिटी डे के मौके पर टाटा जू द्वारा 'जू एंड एक्वेरियम फॉर 350' प्रोग्राम भी सेलीब्रेट किया जा रहा है। इसके तहत क्लाइमेट चेंज के दौरान वाइल्ड लाइफ पर पड़ने वाले इफेक्ट को दर्शाने का प्रयास किया गया।

winners of the Art in Nature 2014 Painting Competition

Junior Group

Prizes Name of Participant Name of School Class

1st Prize Joydeep Biswas Valley View School III

2nd Prize Rohit Kumar Mahato Jusco School III

3rd Prize Sandept Mahato Western High School II

Consolation Manreet Kaur Gulmohar High School IV

Middle Group

Prizes Name of Participant Name of School Class

1st Prize Alokananda Dey Carmel Junior College V

2nd Prize Sumya Padia Narbheram Hansraj English School VI

3rd Prize Priya Shukla Sacred Heart Convent School VI

Consolation Rohan Kumar Mahato Jusco School V

Senior Group

Prizes Name of Participant Name of School Class

1st Prize Akhil Singh Sardar Art Kingdom X

2nd Prize Madhurima Sheyn International IX

3rd Prize Poonam Kumari B.S.S. X

Consolation N। Srikant R.V.S.A. VIII

Posted By: Inextlive