- CRD ग‌र्ल्स पीजी कॉलेज में दो दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी आयोजित

GORAKHPUR: चंद्रकांति रमावती देवी आर्य महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दृश्यकला विभाग की छात्राओं की तरफ से दो दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी आयोजित की गई। उद्घाटन डीडीयूजीयू की ललित कला एवं मंच कला विभाग की अध्यक्ष प्रो। ऊषा सिंह ने किया।

मेधा से मन मोहा

प्रदर्शनी में छात्राओं ने पेंटिंग, रिलीफ, पेंटिंग, टाइल्स पेटिंग, म्यूरल पेंटिंग, लोक कला, मॉडर्न आर्ट, कोलाज, पेंटिंग, सैंड पेटिंग, थ्री डी आर्ट इत्यादि लगाए थे, जिसका अतिथियों ने अवलोकन किया। बतौर चीफ गेस्ट प्रो। ऊषा सिंह ने कहा कि छात्र अपनी मौलिक रूचि के अनुसार विषय का चयन कर आगे बढ़ता है तो वह निश्चय ही सफलता का वरण करता है। कला, सौंदर्य एवं सृजनात्मकता की अभिव्यक्ति होती है। प्रदर्शनी में विभिन्न चित्रों एवं पेंटिंग्स में छात्राओं की कलात्मक अनुभूतियां दिखाई दे रही हैं।

कला में ईश्वरीय अनुभूति

इसी क्रम में डीडीयूजीयू अंग्रेजी डिपार्टमेंट की पूर्व अध्यक्ष प्रो। विनोद सोलंकी ने कहा कि कला में ईश्वरीय अनुभूति है। भगवत प्रेम है। यह संदेश का माध्यम है। वहीं विशिष्ट अतिथि डॉ। भारत भूषण ने कहा कि प्रत्येक अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार भी विद्यार्थी जीवन से अपनी साधना को प्रारंभ करता है। कलाकार चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो जाए, उसे अपने जमीर और मिट्टी से समझौता नहीं करनी चाहिए। सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में सौम्या, बबिता, मांडवी, माया, माधुरी, खुशबू, निहारिका ने 'नारद जी का मोह भंग' विषय पर लघु नाटिका का मंचन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रा संस्कृति ने मोहक शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया।

अतिथियों का हुआ स्वागत

इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष पुष्पदंत जैन व प्राचार्य डॉ। अपर्णा मिश्रा द्वारा अभ्यागत अतिथियों को बैज लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ। प्रीति त्रिपाठी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज प्रबंधक डॉ। रामरक्षा पांडेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम की सफलता में दृष्यकला विभागाध्यक्ष डॉ। ज्योत्सना त्रिपाठी एवं प्रवक्ता डॉ। रेखा रानी शर्मा का विशेष योगदान रहा।

Posted By: Inextlive