100

रुपए जुर्माना लगेगा पहली बार बिना हेलमेट पकड़े जाने पर

225

रुपए हो जाएगा जुर्माना वही व्यक्ति दोबारा बिना हेलमेट पकड़ा गया

100

रुपए फाइन लगेगी पहली बार बिना सीट बेल्ट के पकड़े जाने पर

200

रुपए भरना होगा दोबारा बिना सीट बेल्ट लगाए ड्राइव करते पकड़े जाने पर

एक्सीडेंट की बढ़ती घटनाओं पर लगाम कसने को आरटीओ का प्लान

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सड़क दुर्घटना में करने वालों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. एक सप्ताह के भीतर ही दर्जन भर से अधिक लोग मार्ग दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवा चुके हैं. मरने वाले ज्यादातर कार या बाइक सवार थे. मार्ग दुर्घटनाओं में जन हानि रोकने के लिए परिवहन विभाग दो और चार पहिया वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाने जा रहा है. फोकस होगा हेलमेट और सीट बेल्ट. पहली बार में जुर्माने की राशि कम होगी और वही व्यक्ति दोबारा बिना सीट बेल्ट या हेलमेट के गाड़ी चलाता मिला तो जुर्माने की रकम दोगुनी कर दी जायेगी.

बताएंगे किस दिन चलेगा अभियान

सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत को लेकर शासन काफी गंभीर है. इसका अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि परिवहन विभाग प्रत्येक सोमवार को यह तय करेगा कि इस सप्ताह में कौन से दो दिन संबंधित जिले में सीट बेल्ट और हेलमेट को लेकर अभियान चलाना है. प्रयागराज में अभियान चलाने को लेकर 11 मार्च को निर्णय लिया गया था. उसी क्रम में यहां पर 13 और 15 मार्च को शहरी एरिया में अभियान चलाया गया. इस दौरान एआरटीओ प्रवर्तन श्री शुक्ला, एआरटीओ सेकंड भूपेश गुप्ता व एआरटीओ थर्ड सुरेश कुमार मौर्या की टीमों ने कार्रवाई की.

13 मार्च की कार्रवाई

08 प्रमुख चौराहों के आसपास कार्रवाई की गई थी.

350 लोगों का चालान काट वसूला गया 100 रुपए का जुर्माना.

50 फोर व्हीलर ड्राइवर्स का चालान काटा गया था सीट बेल्ट न बांधने पर.

15 मार्च की कार्रवाई

10 चौराहों पर अभियान चलाया गया शहर के.

320 लोगों का हेलमेट न पहनने पर चालान काटकर सौ-सौ रुपए जुर्माना वसूला गया.

50 फोर व्हीलर ड्राइवर्स का चालान काटा गया था सीट बेल्ट न बांधने पर.

शासन स्तर से पहली बार सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत को कम करने के उद्देश्य के लिए व्यापक स्तर पर अभियान छेड़ा गया है. विभाग द्वारा बताए गए दिन के हिसाब से इस सप्ताह अभियान दो दिन कार्रवाई की गई है.

-रविकांत शुक्ला,

एआरटीओ प्रवर्तन

Posted By: Vijay Pandey