- शिकायत करने के बावजूद क्यों नहीं लिया सेना ने एक्शन

- यदि सेना एक्शन लेती तो न होता मर्डर, सॉल्व हो सकता था मामला

Meerut:

कंकरखेड़ा थाना एरिया के कासमपुर के पास आर्मी सप्लाई कोर में हुए मर्डर के बाद सेना पर भी सवाल खड़ा हो रहा है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब अमित ने इस मामले की शिकायत सेना के अधिकारियों से की तो इस मामले में अधिकारियों ने क्यों कार्रवाई नहीं की। यदि आर्मी के अधिकारी इस मामले में कुछ सुनवाई करते तो शायद यह हत्या की वारदात को अंजाम नहीं दिया जाता।

बलिया के थाना दुबहड़ पितरा कैमया निवासी अमित कुमार गिरी कासमपुर में सेना की बटालियन में तैनात था। रविवार देर रात अमित गिरि ने अपनी पत्नी से अवैध संबंध के शक में अपने साथी रसड़ा गांव जकिरिया निवासी अरविंद की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इंसास और मैगजीन तथा वर्दी के साथ पकड़ लिया था। पुलिस ने हत्यारोपी अमित को जेल भेज दिया। अमित ने अपनी पत्नी के साथ अरविंद के अवैध संबंधों की शिकायत सेना के अधिकारियों से की थी, बताया जा रहा है कि इस ओर किसी ने गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद परेशान होकर अमित ने अरविंद की हत्या कर दी। इस मामले में सेना के सभी अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने जवान की हत्या में प्रयोग की गई इंसास को आगरा लैब में परीक्षण के लिए भेजने की बात कही।

Posted By: Inextlive