टीम अन्ना के मेंबर अरविंद केजरीवाल अभी अपने ट्विट को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने कहा कि संसद और विधानसभा मंदिर है लेकिन वहां जनप्रतिनिधी ब्लू फिल्म देखते हैं. उनके इस बयान पर हंगामा मचा हुआ है.


इससे पहले ग्रेटर नोएडा में आयोजित एक जनसभा में उन्होंने कहा, लुटेरे और बलात्कारी सहित सभी प्रकार के बुरे तत्व संसद पर कब्जा जमाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि संसद से बुरे तत्वों को निकालने के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी. बुरे तत्व हम सभी के लिए एक बड़ी परेशानी बने हुए हैं  केजरीवाल के बयान पर राजनीतिक दलों से कड़ी प्रतिक्रिया मिल रही है. भाजपा, कांग्रेस, सपा और राजद ने केजरीवाल के बयान को संसद का अपमान बताया है. राजद ने कहा है कि केजरीवाल पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करके पागलखाने में डाल देना चाहिए. भाजपा ने केजरीवाल को अहंकारी बताया है, लेकिन केजरीवाल ने एक बयान जारी कर कहा है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है. 
केजरीवाल ने राजनीतिक दलों पर तीखी आलोचना की. उन्होंने कहा, "सभी राजनीतिक पार्टियां भ्रष्ट हैं. वे देश को लूटने के लिए जीत दर्ज करना चाहती हैं. पार्टियां देश के विकास के लिए चिंतित नहीं हैं. भाजपा भी भ्रष्टाचार करने वालों में शामिल है उसने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए कुछ भी नहीं किया."

Posted By: Kushal Mishra