इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड के पूर्व इकॉनोमिस्‍ट अरविंद सुब्रमण्‍यन ने वित्त मंत्रालय में चीफ इकॉनोमिक एडवाइजर के रूप में जॉइन किया है. अरविंद ने आईआईएम अहमदाबाद में पढ़ाई की है.


अरविंद सुब्रमण्यन बने सीईएआईएमएफ में अर्थशास्त्री की भूमिका निभा चुके अरविंद को भारत सरकार ने वित्त मंत्रालय का चीफ इकॉनोमिस्ट के रूप में नियुक्त किया गया है. इससे पहले अरविंद सुब्रमण्यन आईएमएफ में काम कर रहे थे. नेशनल स्टेटिस्टिकल कमीशन के चेयरमेन प्रणव सेन के अनुसार "अरविंद एक अच्छे अर्थशास्त्री हैं लेकिन वह अधिकांशत: अनुसंधान करने वाले अर्थशास्त्री रहे हैं. उन्होंने कभी भी किसी देश की इकॉनोमी से जुड़े नीतिगत मुद्दों पर काम नही किया है. इसलिए उन्हें भारतीय अर्थव्यवस्था को समझने में थोड़ा टाइम लगेगा." अरविंद सुब्रमण्यन ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से पढ़ाई की है. इसके साथ ही अरविंद ने ऑक्सफॉर्ड यूनिवर्सिटी से भी पढ़ाई की है. अपॉइंटमेंट से खुश सुब्रमण्यन
भारत सरकार के नए चीफ इकॉनोमिक एडवाइजर बनने वाले अरविंद सुब्रमण्यन ने अपनी खुशी व्यक्त की. उन्होनें कहा कि यह उनके लिए सम्मान और उपलब्धि है कि वह एक ऐसे समय में सीईए बने हैं जब देश में बदलाव की बयार बह रही है. इसके साथ ही सुब्रमण्यन ने कहा कि भारत जैसे किसी भी देश के लिए मेक्रो-इकॉनोमिक स्टेबिलिटी और तेज विकास और निवेश के लिए माहोल बनाना जरूरी है. इसके साथ ही उन्होनें कहा कि इसके साथ ही यह भी जरूरी है कि समाज के सभी वर्गो के लिए बराबरी में अवसरों का निर्माण हो और कोई भी वर्ग विशेष विकास से अछूता नही रहना चाहिए.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra