आर्य कन्या इंटर कालेज में चल रहे प्रशिक्षण में आर्य वीरांगनाओं के गुण सीख रहीं छात्राएं

आध्यामिक चेतना के साथ सेल्फ डिफेंस की भी सीख रहीं बारीकियां

ALLAHABAD: सार्वदेशिक आर्य वीरांगना दल एवं आर्य समाज चौक के संयुक्त तत्वावधान में आर्य कन्या इंटर कालेज में चल रहे वर्कशाप में छात्राएं आर्य वीरांगनाओं के गुण सीख रही हैं। इस दौरान छात्राओं को आध्यात्मिक चेतना के साथ ही सेल्फ डिफेंस की बारीकियों से भी रूबरू कराया जा रहा है। इसके साथ ही एक्सप‌र्ट्स उन्हें खुद को सुरक्षित रखने के लिए विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण दे रहे हैं। वर्कशाप शिविर के चौथे दिन बुधवार को प्रधान संचालिका साध्वी उत्तमायति ने कहा कि बिना संघर्ष व मेहनत के कुछ भी प्राप्त नहीं हो सकता।

लक्ष्य के लिए करें मेहनत

साध्वी उत्तमायति ने कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आज से ही मेहनत शुरू करनी होगी, तभी आगे सफलता कदम चूमेगी। मतिष्क रूपी कॉपी के प्रथम पृष्ठ पर यह लिख लें कि दुनिया की कोई ताकत मुझे मेरे लक्ष्यों तक पहुंचने से नहीं रोक सकती। आर्य कन्या डिग्री कालेज के चेयरपर्सन पंकज जायसवाल ने कहा कि नारी जाति को गौरान्वित करने वाली ऋषिकायें, गार्गी, मैत्रेयी, मदालस, अपने शौर्य से दुश्मनों से लोहा लेने वाली रानीलक्ष्मी बाई, रानी दुर्गावती तथा सीता, सावित्री, पद्मावती, मीराबाई जैसी महान नारियां भारत की धरा पर ही उत्पन्न हुई हैं। प्रशिक्षण शिविर में आचार्य मृदुला चौहान, आचार्य सचिन, आचार्य अभिषेक, संजय सिंह, डॉ। उर्मिला श्रीवास्तव, सुधा श्रीवास्तव, डॉ। कल्पना वर्मा, सलोनी अग्रवाल, आशा श्रीवास्तव अर्चना जयसवाल समेत अन्य लोग प्रशिक्षण के दौरान मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive