- ओवैसी ने कहा-लालू के लिए 2005 में चार दिनों तक बिहार में रहकर किया था प्रचार

-जो लोग आरोप लगा रहे कि पैसे लेकर आए हैं, उन पर केस करूंगा

PATNA: एआईएमआईएम के प्रेसिडेंट असाउद्दीन ओवैसी ने पैसे लेकर चुनाव में कैंडिडेट खड़े करने के आरोप कर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। ओवैसी ने उन लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की भी धमकी दे डाली। ओवैसी ने कहा ऐसा बेबुनियाद बयान देने वालों को अपना बयान वापस लेना चाहिए। आवैसी ने लालू पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग मुझे कट्टपरपंथी या पैसे लेकर चुनाव लड़ने की बात कर भूल गए कि मैंने उनके लिए प्रचार किया है। वर्ष ख्00ब् में लालू की पार्टी के लिए चार दिनों तक बिहार में रहकर प्रचार किया था, जब मैं उनके लिए ठीक था और आज खराब हो गया। लालू को यह बताना चाहिए कि उस वक्त उन्होंने मुझे क्या दिया था। वहीं, ओवैसी ने यह भी साफ किया कि वह इस चुनाव में किसी से भी अलायंस नहीं करेंगे। उनकी पार्टी अपने दम पर इलेक्शन लड़ेगी। वोटकटवा के सवाल पर उन्होंने कहा कि और पार्टियों से यह सवाल क्यों नहीं पूछा जाता।

जिसे लड़ना है लड़े, कौन रोक रहा

आवैसी की पार्टी द्वारा बिहार में चुनावी ताल ठोकने पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा चुनाव लड़ने के लिए कोई भी स्वतंत्र है। सबको अधिकार है चुनाव लड़ने का, अगर कोई चुनाव लड़ता है, तो हम कौन होते हैं रोकने वाले। वहीं, राजद के विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि ओवैसी ने उनकी पार्टी के लिए प्रचार किया इसकी जानकारी उन्हें नहीं। लड़ाई महागठबंधन और एनडीए की है, जिसे लड़ना है लड़े, कोई रोक नहीं। वहीं आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने माना कि आवैसी के चुनाव लड़ने मतों का बिखराव होगा। ओवैसी वोट काटने के प्रयास में है। कट्टरपंथ से देश को खतरा है।

Posted By: Inextlive