-स्वतंत्रता दिवस पर रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाये जाएंगे आंगनबाड़ी सेंटर्स, बंटेगी मिठाई

बनारस के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को उनके सेहत की देखभाल और पढ़ाई लिखाई के साथ समाज और इतिहास की जानकारी भी दी जाएगी। इसकी शुरुआत स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त से होगी। इस दौरान बच्चों को देश की स्वतंत्रता में बलिदान देने वाले वीर महापुरुषों की गाथा और स्वतंत्रता दिवस के इतिहास की कहानी भी सुनाई जाएगी। इसके अलावा बच्चों को आजादी में अहम किरदार निभाने वाले भगत सिंह, चंद्रशेखर और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के योगदान से अवगत करया जाएगा। जिससे आने वाली पीढ़ी भी महात्मा गांधी की बखान हर किसी से कर सके।

प्रदेश सरकार ने दिया निर्देश

प्रदेश सरकार ने बनारस समेत प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर तिरंगा लहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाने का निर्देश जारी किया है। इसको लेकर बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने तैयारियां शुरु कर दी है। डीपीओ प्रभारी मंजू वर्मा ने बताया कि 15 अगस्त के दिन जिले के सभी आंगनबाड़ी सेंटर्स तिरंगे रंग के गुब्बारों में रंगे नजर आएंगे। इसके साथ ही यहां लाइटों से सजावट भी की जाएगी। इसके लिए सभी सुपरवाइजर व सीडीपीओ को निर्देशित किया गया है। उन्र्हाने बताया कि फिलहाल आंगनबाड़ी केन्द्रों में साफ सफाई का कार्य कराया जा रहा है।

Posted By: Inextlive