-हर माह के पहले बुधवार को स्वास्थ्य विभाग लगाएगा मेला

गर्भवती महिलाओं और कुपोषित बच्चों की सेहत सुधारने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग को भी दी गई है। जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से सुपोषण स्वास्थ्य मेला का लगाया जाएगा। अगले माह से लगने वाला यह मेला हर माह के पहले बुधवार को आयोजित होगा है। इसके तहत जिले की आशा वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकत्री और एनएनएम घर-घर जाकर जीरो से पांस साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं व किशोरियों को चिह्नित कर उन्हें मेले में आने के लिए प्रेरित करेंगे। इसके साथ ही अति कुपोषित बच्चों को एनआरसी में एडमिट कराने की जिम्मेदारी भी स्वास्थ्य विभाग की ही होगी।

क्या होगा मेले में

स्वास्थ्य विभाग के पीआरओ राजेश शर्मा के मुताबिक प्रत्येक माह के बुधवार को आयोजित होने वाले मेले में महिलाओं में जागरुकता लाने के लिए तीन काउंटर लगाए जाएंगे। जिसमें पहले काउंटर पर एनएनएम व आशा वर्कर रहेंगी, जो सभी गर्भवती महिलाओं की जांच में हीमोग्लोबिन, यूरिन, बीपी, वजन, और पेट की जांच व टीकाकरण करेंगी। वहीं दूसरे काउंटर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका बच्चों का वजन करने के साथ पोषाहार वितरित करेंगी। जबकि तीसरे काउंटर पर अन्य आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहेंगी। यहां वे महिलाओं व बच्चों के अभिभावकों को स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के साथ कुपोषण को दूर करने की जानकारी देंगी।

Posted By: Inextlive