-जनसुविधा केंद्रों पर जमा किया गया पैसा रहेगा पूरी तरह सुरक्षित

बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक राहत भरी खबर है। पीवीवीएलएल की ओर से बिजली बिलों को जमा करने के लिए एक और सुविधा शुरू की गई है। अब उपभोक्ता जनसुविधा केंद्र में भी अपना बकाया बिजली का बिल जमा कर सकते हैं। पीवीवीएनएल के प्रबंध निदेशक गोविंद राजू एनएस ने बताया कि जनसुविधा केंद्र प्रदेश सरकार की एक इकाई है। इसके माध्यम से बिजली बिल जमा करना सुगम और सुरक्षित है। उपभोक्ताओं द्वारा जनसुविधा केंद्रों पर जमा किया जा रहा पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है।

मशीन से निकलेगा बिल

प्रबंध निदेशक ने बताया कि पीवीवीएनएल ने शहर के आईपी माल सिगरा, पीडीआर माल, गोदौलिया, सारनाथ स्थित बिजली विभाग के खंडीय कार्यालय, कस्टमर केयर सेंटर, हाइडिल कॉलोनी, भिखारीपुर, विद्युत वितरण खण्ड में बिजली बिल की धनराशि को जमा करने व डूप्लीकेट बिल प्राप्त करने के लिए कियास्क मशीन लगाया गया है। जहां उपभोक्ता सुबह छ: से रात 10 बजे तक बिजली बिल जमा कर सकते हैं।

Posted By: Inextlive