-आयुष्मान भारत योजना में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी पर सख्त हुआ शासन

आयुष्मान भारत एवं एनएचएम में नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से ठगी करने वालों की अब खैर नहंी। उत्तर प्रदेश शासन ने सोशल मीडिया के माध्यम से फर्जी विज्ञापन देकर आयुष्मान भारत एवं एनएचएम में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों ठगी करने के मामले को गंभीरता से लिया है। प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का निर्देश जारी किया है। स्वास्थ्य मुख्यालय से बनारस सीएमओ को पत्र जारी कर कहा गया है कि जिले में इस प्रकार का कोई भी प्रकरण संज्ञान में आने पर ऐसे लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के माध्यम से सख्त कार्यवाही करायी जाए।

इसके अलावा नहंी कोई प्लेटफार्म

सीएमओ डॉ। वीबी सिंह ने कहा है कि आयुष्मान भारत एवं एनएचएम में भर्ती से सम्बन्धित विज्ञापन विभाग के अधिकृत वेबसाइट सेन्ट्रल लेवल पर www.abpmjay.gov.in पर एवं स्टेट लेवल www.sachis.in पर प्रकाशित किए जाते है। वहीं बनारस में उक्त दोनों योजनाओं से सम्बन्धित विज्ञापन एनआईसी की अधिकृत वेबसाइट www.VARANASI.nic.in एवं समाचार पत्रों में प्रकाशित कराया जाता है। इसी तरह एनएचएम संबंधित योजनाओं की जानकारी www.upnrhm.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

Posted By: Inextlive