-विद्युत अधिनियम 2018 के विरोध में दिया धरना, पुरानी पेंशन बहाली की रखी मांग

विद्युत अधिनियम 2018 के विरोध में व पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर गुरुवार को विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उप्र के आह्वान पर बिजली कर्मचारी व अभियंताओं ने धरना प्रदर्शन किया। भिखारीपुर स्थित एमडी कार्यालय के पास हनुमान मंदिर प्रांगण में आयोजित प्रदर्शन में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी समेत हजारों कर्मचारी शामिल रहे। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि धरने के माध्यम से केन्द्र सरकार की निजीकरण की नीतियों का विरोध किया जा रहा है।

मांग करें पूरी वरना हड़ताल

धरने के दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने सरकार से अपील की कि अगर आने वाले दिनों में उनकी मांगों को नहीं माना गया तो बनारस के कर्मचारी व अभियंता 8 और 9 जनवरी को हड़ताल करेंगे। सभा में आरके वाही, जयशंकर राय, चंद्रशेखर चौरसिया, सुनील यादव, राघवेंद्र गोस्वामी, तपन चटर्जी, मदन लाल अभिषेक श्रीवास्तव, राजेन्द्र सिंह, अंकुर पाण्डेय आदि रहे।

ये है मांग

-इलेक्ट्रिसिटी (अमेण्डमेन्ट) बिल 2018 वापस लेना, बिजली निगमों का एकीकरण कर उप्रराविपलि का गठन करना

-सभी कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन प्रणाली लागू करना

-वेतन विसंगतियों का निराकरण करना

-निजी क्षेत्र से बिजली खरीदने के लिए सरकारी बिजली घरों को बंद करने की नीति वापस लेना

-तेलंगाना सरकार की तरह संविदा कर्मियों को नियमित करना है

Posted By: Inextlive