आसियान सम्‍मेलन में शिरकत करने मलेशिया गए मोदी के सामने तिरंगे का अपमान होता गया। दरअसल मोदी जापानी पीएम शिंजो अबे के साथ फोटो खिंचवा रहे थे तो वहीं उनके पीछे उल्‍टा तिरंगा लगा हुआ था।

आसियान में तिरंगे का अपमान
आसियान में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के अपमान की चर्चा जोरों पर है। दरअसल सम्मेलन को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अब्बे से मिलने पहुंचे। इस दौरान जहां जापान के पीएम खड़े थे वहां भारत और जापान के राष्ट्रध्वज लगाए गए थे। तस्वीरें देखने पर साफ नजर आता है कि जब प्रधानमंत्री पहुंचे तो वहां भारत का राष्ट्रीय ध्वज उल्टा लगाया गया था। प्रधानमंत्री मोदी जापान के पीएम से मिलने के लिए ध्वज के सामने से ही गुजरे। लेकिन उनकी भी नजर उल्टे तिरंगे पर नहीं पड़ी।
भारतीय अधिकारी बैठे देखते रहे
आश्चर्य की बात तो यह है कि इस दौरान वहां मौजूद किसी भी भारतीय अधिकारी की इस पर नजर नहीं गई ताकि वक्त रहते उस भूल को सुधार लिया जाता। फिलहाल इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। किसी भी इंटरनेशनल समिट में जब अलग-अलब देशों के टॉप लीडर्स मिलते हैं, तो ऑफिशियल मीटिंग वाली जगह पर उनके देश के झंडे लगाए जाते हैं। आसियान में भी ऐसा ही हुआ लेकिन यहां तिरंगा उल्टा लगा दिया गया। जिस पर सबसे पहली नजर जापानी पीएम की गई और उन्होंने झंडा ठीक कराया।

पीएम सिर्फ कैमरा देखते हैं

मलेशिया में भारतीय तिरंगे के अपमान के मामले में कांग्रेस ने मोदी की चुटकी लेना शुरु कर दिया है। कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने ट्वीट किया कि, 'इंटरनेशनल फोरम में ऐसी गलती नहीं होनी चाहिए। मोदी झंडा नहीं कैमरा देखने में ज्यादा भरोसा रखते हैं। यह अपमानित करने वाला है। फिलहाल विदेश मंत्रालय या पीएमओ की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है।

inextlive from World News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari