KANPUR: मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में संडे को आयोजित आशा सम्मेलन में जिले की 2 हजार से ज्यादा आशा बहु और हेल्थ वर्कर्स पहुंचे। इस दौरान ग्रामीण व शहरी स्वास्थ्य सेवाओं में आशा बहुओं के योगदान को लेकर चर्चा हुई। सम्मेलन का उदघाटन कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी ने किया। सीएमओ डॉ.अशोक शुक्ला ने आशा बहुओं को संबोधित करते हुए टीबी कंट्रोल प्रोग्राम, मलेरिया और अंधता निवारण कार्यक्रम में योगदान बढ़ाने को कहा। उन्होंने कहा कि जल्द ही सरकार स्वास्थ्य केंद्रों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोलेगी। इससे भी स्वास्थ्य सेवाओं में इजाफा होगा। कार्यक्रम के दौरान आशा बहुओं ने कई रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। विनर्स को नकद धनराशि के साथ गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से फाइलेरिया व काला जार कार्यक्रम की राष्ट्रीय सलाहकार डॉ.रश्मि शुक्ला, एडी हेल्थ डॉ.आरपी यादव, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.आरती लालचंदानी, डॉ.आरसी आर्या, डॉ.जीके मिश्रा, डॉ.एके सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive