बीआरडी मेडिकल कॉलेज स्थित आशा ज्योति केंद्र में रखी गई पीडि़ता से मिलने के नाम पर परिवार के लोगों से रकम लिए जाने का मामला सामने आया है।

gorakhpur@inext.co.in

GORAKHPUR (2 July)

बीआरडी मेडिकल कॉलेज स्थित आशा ज्योति केंद्र में रखी गई पीडि़ता से मिलने के नाम पर परिवार के लोगों से रकम लिए जाने का मामला सामने आया है। गुलरिहा एरिया की रहने वाली किशोरी के फैमिली मेंबर्स ने यह आरोप लगाया है कि एक हफ्ता पहले किशोरी के साथ दुष्कर्म हुआ था। इसके बाद पुलिस ने उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज कैंपस स्थित आशा ज्योति केंद्र भेज दिया। जिसके बाद वह पीडि़ता से मिलने आशा ज्योति केन्द्र पहुंचे तो वहां पैसे की डिमांड की गई। 

दो युवकों ने किया था दुष्कर्म

किशोरी के मुताबिक 24 जून की शाम वह खेत की ओर जा रही थी। गांव के ही दो युवकों ने उसे खेत में खींच लिया और दुष्कर्म किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर एक युवक को अरेस्ट कर लिया, जबकि दूसरा अभियुक्त अभी तक पकड़ से दूर है। उधर घरवालों का आरोप है कि आशा ज्योति केंद्र में किशोरी को रखा गया लेकिन उससे मिलने के लिए पैसे लिए जा रहे हैं। जबकि जिम्मेदारों का कहना है कि आशा ज्योति केंद्र में किसी से भी मिलने की अनुमति नहीं है, जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह गलत हैं।

पुलिस सुलह के लिए बना रही दबाव

साथ ही घरवालों का यह भी आरोप है कि आरोपियों के पक्ष से ही पुलिस उन पर सुलह के लिए दबाव बना रही है ओर अभी तक पीडि़ता का मेडिकल भी नहीं कराया गया है। एसपी नार्थ रोहित सिंह का कहना है कि परिवार की ओर से जो बातें की जा रही हैं वह गलत है। एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है। दूसरे आरोपी के भूमिका की जांच की जा रही है।

किशोरी को अगवा कर किया गया सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो बनाया

ब्लैकमेलिंग: रुपये न देने पर अश्लील तस्वीरें फेसबुक पर शेयर करने की धमकी

Posted By: Kartikeya Tiwari