एशिया कप में पाकिस्तान ने भारत को एक विकेट से हरा दिया है. पाकिस्तान ने 49.4 ओवर में नौ विकेट पर 249 रन बनाए.


पाकिस्तान के लिए मोहम्मद हफ़ीज़ ने सबसे ज़्यादा 75 रन बनाए.पाकिस्तान को शरजील और अहमद शहज़ाद ने अच्छी शुरुआत दी थी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की.शरजील 25 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर बोल्ड हुए. अहमद शहज़ाद ने 42 रन बनाए. कप्तान मिस्बाह-उल-हक सिर्फ़ एक रन बनाकर आउट हो गए.इसके बाद मोहम्मद हफ़ीज़ और शोएब मकसूद ने पांचवें विकेट के लिए 87 रन की अहम साझेदारी की.मोहम्मद हफ़ीज़ अश्विन की गेंद पर आउट हुए. हफ़ीज़ के आउट होने के बाद शोएब मकसूद 38 रन बनाकर रन आउट हो गए.पाकिस्तान को आखिरी ओवर में 10 रन चाहिए थे. उसके हाथ में सिर्फ़ दो विकेट थे. अश्विन ने सईद अजमल को पहली गेंद पर बोल्ड कर दिया.इससे पहले भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 245 रन बनाए.


भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन सिर्फ़ दस रन बनाकर आउट हो गए. भारत का पहला विकेट 18 रन पर ही गिर गया. इसके बाद आए आए विराट कोहली भी सिर्फ़ पाँच रन ही बना सके. उन्हें उमर गुल ने आउट कियारायुडु

इसके बाद रायडू और जाडेजा ने भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की. रायडू और जाडेजा ने छठे विकेट के लिए 59 रन की अहम साझेदारी की.रायडू ने 62 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाए. रायडू को सईद अजमल ने आउट किया.रवींद्र जडेजा ने अंतिम ओवरों में तेज़ बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के स्कोर को 240 के पार पहुँचाया. जाडेजा 52 रन बनाकर नाबाद रहे.पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था.

 

Posted By: Subhesh Sharma